ICICI Bank Q4 Earnings | ICICI Bank Q4 Results 2024 Update | ICICI बैंक का चौथी-तिमाही में शुद्ध-मुनाफा 17.4% बढ़कर ₹10,708 करोड़: ब्याज आय ₹19,093 करोड़ रही, प्रति शेयर ₹10 का लाभांश देगा बैंक

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्राइवेट सेक्टर लेंडर ICICI बैंक ने शनिवार (27 अप्रैल) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 17.4% बढ़कर ₹10,708 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में बैंक का शुद्ध मुनाफा ​​​₹9,122 करोड़ रहा था। चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) साल-दर-साल (YoY) आधार पर 8.1% बढ़कर 19,093 करोड़ रुपए रही।

ICICI बैंक ने 10 रुपए का लाभांश देने का किया ऐलान
ICICI बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 10 रुपए के डिवेडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

चौथी तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट 2.16% रहा
चौथी तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग (NPA) एसेट 2.16% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2.81% से कम है। वहीं मार्च तिमाही के लिए नेट NPA साल-दर-साल (YoY) आधार पर 0.48% से सुधर कर 0.42% रहा।

बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.40% रहा
मार्च तिमाही में बैंक नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर गिरकर 4.40% रहा। पिछले साल की मार्च तिमाही में यह 4.90% रहा था।

ICICI बैंक के शेयर ने एक साल में 21.04%​​​​​​ रिटर्न दिया
रिजल्ट के एक दिन पहले शुक्रवार को ICICI बैंक का शेयर 0.27% की गिरावट के साथ 1,110.75 रुपए पर बंद हुआ था। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप भी 7.78 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

बीते एक महीने में बैंक का शेयर करीब 1.60% बढ़ा है। वहीं पिछले छह महीने में इसका शेयर 20.09% बढ़ा है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 21.04% रिटर्न दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *