ICC US National Cricket League Ban Controversy | Playing 11 Rules | ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन किया: प्लेइंग-11 नियमों का उल्लंघन किया; लीग से जुड़े अकरम, तेंदुलकर, गावस्कर जैसे नाम

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NLC) को बैन कर दिया है। ICC ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका क्रिकेट (USAC) को लेटर लिखकर लीग के भविष्य के संस्करणों को मंजूरी नहीं देने के फैसले की जानकारी दी। लेटर में प्लेइंग इलेवन नियमों का पलन नहीं करने का हवाला दिया गया है।

NCL का पिछला सीजन 4 से 14 अक्टूबर के बीच खेला गया था। रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली शिकागो सीसी ने अटलांटा किंग को 43 रनों से हराते हुए खिताब जीता था। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें ट्रॉफी दी।

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शिकागो सीसी के कप्तान रॉबिन उथप्पा को ट्रॉफी दी थी।

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शिकागो सीसी के कप्तान रॉबिन उथप्पा को ट्रॉफी दी थी।

किन नियमों का उल्लंघन हुआ?

  • ICC के नियम के अनुसार लीग में खेलने वाली हर टीम की प्लेइंग इलेवन में कम से कम 7 अमेरिकी खिलाड़ी होने चाहिए। लेकिन कई मैचों में 6-7 विदेशी खिलाड़ियों को उतारा गया।
  • मैचों में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया, जो बहुत ही खराब थीं। पिचें इतनी खराब थीं कि वहाब रियाज और टाइमल मिल्स को स्पिन गेंदबाजी करनी पड़ी, ताकि बैटर्स को चोट न लें।
  • लीग के अधिकारियों ने विदेशी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अमेरिका के इमिग्रेशन नियमों को भी तोड़ा गया। अमेरिका में स्पोर्ट्स कैटेगरी के वीजा के लिए 6 टीमों के लिए कम से कम 2 लाख यूएस डॉलर लगते हैं। पैसे बचाने के लिए कई खिलाड़ी स्पोर्ट्स वीजा से नहीं आए।

लीग से जुड़े तेंदुलकर, गावस्कर और अकरम जैसे नाम NCL ने वसीम अकरम और विवियन रिचर्ड्स जैसे पूर्व क्रिकेटर्स को ब्रॉन्ड एंबेसडर बनाया था। इसने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को अपने स्वामित्व समूह में शामिल किया था।

—————————————-

टी-20 क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

शमी का दोहरा प्रदर्शन, बंगाल ने चंडीगढ़ को हराया

मोहम्मद शमी ने 32 रन बनाए। उन्होंने 1 विकेट भी लिया।

मोहम्मद शमी ने 32 रन बनाए। उन्होंने 1 विकेट भी लिया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने चंडीगढ़ को 3 रन से हरा दिया। मोहम्मद शमी ने 32 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया। वहीं दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हरा दिया। रिंकू सिंह ने 27 रन की नॉटआउट पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *