ICC T20 World Cup LIVE Coverage; Analysis, Moments And Record Updates | टी-20 वर्ल्ड कप डीबी ऐप पर: अमेरिका-वेस्टइंडीज से LIVE कवरेज, ग्राउंड रिपोर्ट और सबसे डिटेल्ड एनालिसिस

  • Hindi News
  • Sports
  • ICC T20 World Cup LIVE Coverage; Analysis, Moments And Record Updates

स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नौवां ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू हो रहा है। भारत सहित 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 55 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 29 जून को होगा। लेकिन, दैनिक भास्कर ऐप पर वर्ल्ड कप कवरेज 28 मई से ही शुरू हो जाएगी।

भास्कर की कवरेज के 7 एलिमेंट्स

1. प्री टूर्नामेंट स्टोरीज
28 मई से 1 जून तक, यानी 5 दिन रोज वर्ल्ड कप पर 2 स्पेशल स्टोरीज होंगी। इनमें आप वर्ल्ड कप से जुड़ी बेहद खास जानकारी हासिल कर पाएंगे। मसलन- ये वर्ल्ड कप अमेरिका में क्यों हो रहा है, स्टेडियम और पिचें कैसे बनाई गई हैं, टूर्नामेंट का फॉर्मेट क्या है, ओपनिंग सेरेमनी में क्या-क्या होने वाला है। यानी वैसी सभी जानकारी, जिन्हें आप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जानना चाहेंगे।

2. हर मैच की अमेरिका और वेस्टइंडीज से LIVE कवरेज
भास्कर इस टूर्नामेंट का बेस्ट एक्सपीरियंस आप तक पहुंचाने के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में रिपोर्टर तैनात कर रहा है। ये हर मैच की LIVE कवरेज ग्राउंड से आप तक पहुंचाएंगे। कवरेज में मैच से पहले मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, पॉसिबल प्लेइंग-11, कप्तानों की बातें भी शामिल होंगी।

3. रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स की खबरें
वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बनेंगे। ऐसे लम्हे भी होंगे जिन्हें आप रिविजिट करना चाहेंगे। हर मैच के बाद उसमें बने रिकॉर्ड और मोमेंट्स की जानकारी अलग खबर के तौर पर आप को मिलेगी।

4. हर मैच का डिटेल्ड एनालिसिस
मैच में क्या खास हुआ, टर्निंग पॉइंट्स क्या रहे, कौन से खिलाड़ी गेम चेंजर रहे, जैसी जानकारी हर मैच के बाद डिटेल्ड एनालिसिस रिपोर्ट के जरिए आप तक पहुंचाएंगे।

5. पॉइंट्स टेबल एनालिसिस
टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए किस टीम को क्या करना होगा, इसकी जानकारी पॉइंट्स टेबल एनालिसिस के जरिए देंगे। ये एनालिसिस सुपर-8 राउंड से आपको मिलेगी।

6. फैंटेसी गाइड
अभी मैच के दौरान अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फैंटेसी टीम बनाने का चलन है। हम आपको हर मुकाबले से पहले स्टैट्स और पास्ट रिकॉर्ड के आधार पर फैंटेसी गाइड मुहैया कराएंगे। इनकी मदद से आप बेहतर टीम बना सकते हैं।

IPL फाइनल की फैंटेसी-11 की तरह टी-20 वर्ल्ड कप के हर मैच में भी आप भास्कर ऐप पर फैंटेंसी-11 देख सकेंगे।

IPL फाइनल की फैंटेसी-11 की तरह टी-20 वर्ल्ड कप के हर मैच में भी आप भास्कर ऐप पर फैंटेंसी-11 देख सकेंगे।

7. मैच डिस्कशन
हर मैच की वीडियो रिपोर्ट होगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज में मौजूद भास्कर रिपोर्टर और न्यूजरूम में मैच को कवर कर रहे भास्कर के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हर मुकाबले के अहम पॉइंट्स की वीडियो रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट आपको टॉकिंग पॉइंट्स मुहैया कराएगी। इनका इस्तेमाल आप अपने फ्रेंड सर्किल या सोशल सर्किल में कर सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *