ICC releases song for Champions Trophy | चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने सॉन्ग रिलीज किया: आतिफ ने ‘जीतो बाजी खेल के’ गाना गाया; कहा- भारत-पाक मैच का रोमांच अलग

दुबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ICC ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऑफिशियल सॉन्ग ‘जीतो बाजी खेल के’ रिलीज किया। इस गाने को फेमस सिंगर आतिफ असलम ने गाया है। अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने सॉन्ग को प्रोड्यूस किया है, जबकि अदनान धुल और अस्फंदयार असद ने लिरिक्स लिखी है।

ICC ने सोशल मीडिया X पर लिखा, इतंजार खत्म हुआ। हमारे साथ चैंपियंस ट्रॉफी का गाना गाएं। 19 फरवरी से 9 मार्च तक यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा।

म्यूजिक वीडियो में पाकिस्तानी कल्चर जीतो बाजी खेल सांग के म्यूजिक वीडियो में पाकिस्तान की गलियों, बाजारों और स्टेडियम की झलक देखने को मिल रही है। इसमें यंग लड़के मैच खेलते दिख रहे हैं। सॉन्ग स्ट्रीमिंग ऑडियो प्लेटफार्मों पर फैंस के लिए उपलब्ध है।

भारत-पाक मैच का रोमांच हमेशा अलग होता है: आतिफ गीत का हिस्सा बनने पर आतिफ असलम ने कहा, मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है और मैं हमेशा एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था। खेल के प्रति मेरे जुनून और समझ के कारण, मैं फैंस के उत्साह को अच्छी तरह महसूस कर सकता हूं। खासतौर पर भारत-पाकिस्तान मुकाबलों का रोमांच हमेशा अलग होता है। इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ऑफिशियल गीत का हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्साहित हूं।

आतिफ असलम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए भी गाना गाया है।

आतिफ असलम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए भी गाना गाया है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक्ससाइटमेंट बढ़ रही है: अनुराग दहिया सांग लॉन्च पर, ICC के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर अनुराग दहिया ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक्साइटमेंट बढ़ रही है। आज हमें सांग लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। इवेंट शुरू होने में 12 दिन बचे हैं, प्रशंसक एक ऐसे गाने की उम्मीद कर सकते हैं जो पाकिस्तान की पहचान और चैंपियंस ट्रॉफी के सच्चे जश्न का प्रतिनिधित्व करता हो।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के डायरेक्टर और PCB चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद सैयद ने कहा, आतिफ असलम ने PSL के लिए कई हिट एंथम दिए हैं, और हमें भरोसा है कि यह गाना भी जबरदस्त धूम मचाएगा। हमें उम्मीद है कि सभी प्रशंसक अपनी टीमों को समर्थन देने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे और इस टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाएंगे।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बुमराह की चोट का स्कैन हुआ

BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुक्रवार को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी का स्कैन किया गया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *