icc champions trophy IND vs ENG Playing 11 Rohit Sharma Virat Kohli | चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का आखिरी मौका: इंग्लैंड से 3 वनडे खेलेगा भारत, क्या रोहित-कोहली का फॉर्म लौटेगा; 5 बड़े सवाल सामने

स्पोर्ट्स डेस्क31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया अब 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। ICC चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए भारत के पास यही आखिरी मौका है। इसी में भारत को अपनी प्लेइंग-11 फाइनल करनी है और टूर्नामेंट के लिए स्ट्रैटजी भी बनानी है।

टीम इंडिया को टूर्नामेंट से पहले कई सवालों के जवाब ढूंढने हैं। जैसे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म लौटेगा या नहीं? जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की फिटनेस भी चिंता की बात है। अगर दोनों कम्प्लीट रिदम में बॉलिंग नहीं कर पाए तो उनकी कमी कौन पूरी करेगा?

स्टोरी में जानिए टीम इंडिया के सामने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 5 बड़े सवाल क्या हैं…

1. क्या फॉर्म में लौटेंगे कोहली-रोहित?

टीम इंडिया के सीनियर बैटर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से कोहली एक ही सेंचुरी लगा सके, वहीं रोहित एक भी शतक नहीं लगा पाए। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे में जरूर फिफ्टी लगाईं, लेकिन दोनों ही प्लेयर्स टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप रहे।

ICC के बड़े वनडे टूर्नामेंट से पहले दोनों सीनियर प्लेयर्स का आउट ऑफ फॉर्म होना चिंता की बात है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी दोनों ज्यादा रन नहीं बना सके थे, वहीं रणजी ट्रॉफी में भी दोनों बैट से फ्लॉप ही रहे। ऐसे में इंग्लैंड से वनडे सीरीज दोनों सीनियर बैटर्स के लिए बड़े टूर्नामेंट के लिए फॉर्म पाने का आखिरी मौका है।

2. बुमराह-शमी पूरी तरह फिट कब होंगे?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का बॉलिंग अटैक लीड करने वाले मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं। शमी ने 14 महीने बाद वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी-20 खेले। हालांकि, वे रिदम में नजर नहीं आए। उन्होंने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन इंग्लिश बैटर्स को उन्हें खेलने में कोई परेशानी नहीं आई।

बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेलते हुए चोटिल हो गए थे। जिससे रिकवर करने में उन्हें अभी समय लगेगा, जिस कारण वे शुरुआती 2 वनडे भी नहीं खेल सकेंगे। बुमराह इससे पहले भी करीब 15 महीनों तक इंजरी से रिकवरी कर चुके हैं। बुमराह अगर टूर्नामेंट से पहले फिट नहीं हो सके तो भारत का बॉलिंग अटैक कमजोर हो जाएगा।

बुमराह और शमी दोनों ही अगर रिदम में बॉलिंग नहीं कर सके तो हार्दिक पंड्या और स्पिनर्स पर गेंदबाजी को संभालने का दबाव भी आ सकता है। इंग्लैंड सीरीज में टीम हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौके देकर दोनों के ऑप्शन तैयार करने पर भी ध्यान दे सकती है। खास बात ये भी कि ICC वनडे बॉलर्स रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल मोहम्मद सिराज भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए टीम बुमराह-शमी पर बहुत ज्यादा निर्भर है।

3. विकेटकीपर बैटर कौन होगा?

केएल राहुल पिछले वनडे वर्ल्ड कप में टीम के बेस्ट विकेटकीपर बैटर थे, वे टूर्नामेंट के भी बेस्ट विकेटकीपर बैटर रहे। हालांकि, पिछले साल श्रीलंका दौरे पर तीसरे वनडे में उन्हें ऋषभ पंत ने रिप्लेस कर दिया। दोनों ही प्लेयर्स अब स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

अनुभव और प्रदर्शन के मामले में राहुल का पलड़ा भारी है, उन्होंने 77 वनडे में करीब 50 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। जिनमें 7 सेंचुरी और 18 फिफ्टी शामिल हैं। दूसरी ओर ऋषभ पंत 31 वनडे में 33.50 की औसत से 871 रन ही बना सके। उनके नाम 1 सेंचुरी और 5 फिफ्टी हैं। फिर भी दोनों में से टीम का फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर कौन होगा, इसका जवाब सीरीज शुरू होने के बाद ही मिल पाएगा।

4. क्या यशस्वी वनडे डेब्यू करेंगे?

युवा लेफ्ट हैंड ओपनर यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया। वे टी-20 और टेस्ट में तो अपनी छाप छोड़ चुके हैं, लेकिन अब तक वनडे डेब्यू नहीं कर सके। उन्होंने 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में 50 ओवर फॉर्मेट से ही पहचान बनाना शुरू किया था। इसके बावजूद वे देश के लिए कोई भी वनडे नहीं खेल सके।

यशस्वी को अगर वनडे डेब्यू करना है तो टीम मैनेजमेंट को शुभमन गिल को बाहर करने का मुश्किल फैसला लेना होगा। गिल टीम के बेस्ट बैटर हैं, जिनका औसत विराट कोहली से भी बेहतर हैं। वे 6 सेंचुरी लगाकर 2000 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं। लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर अगर यशस्वी को रोहित के साथ ओपनिंग कराने का प्लान किया गया तो उन्हें किस प्लेयर की जगह खिलाना है, यह बड़ा सवाल बन जाएगा।

5. बेस्ट प्लेइंग-11 क्या होगी?

वनडे फॉर्म को देखते हुए रोहित, शुभमन, विराट, श्रेयस, राहुल, हार्दिक, कुलदीप और शमी फिलहाल कन्फर्म माने जा रहे हैं। बुमराह अगर फिट रहें तो वे भी प्लेइंग-11 में खेलेंगे। जिसके बाद 2 स्पॉट खाली रहेंगे, जिसके लिए 1 गेंदबाज और 3 ऑलराउंडर दावेदार हैं। जिनमें अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

एक्स्ट्रा: अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल।

———————————–

चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *