ICAI will prepare CA students for civil services | ICAI करेगा CA छात्रों को सिविल सेवा के लिए तैयार: नई दिल्ली की बैठक लिया फैसला,CA रवि ग्वालानी की पहल पर रायपुर में होगा सेमिनार – Raipur News

नई दिल्ली में ICAI की बैठक हुई संपन्न

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की उद्यमिता और सार्वजनिक सेवा समिति की एक अहम बैठक आज नई दिल्ली के आईसीएआई भवन (ITO) में हुई। बैठक में देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया। पहली बार छत्तीसगढ़ को इस समिति में प्रतिनिधित्व का

.

सिविल सेवा के लिए CA छात्रों को किया जाएगा प्रेरित

बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि देशभर के युवाओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सिविल सेवा (IAS, IPS, IRS, IFS आदि) में प्रवेश के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न राज्यों में सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

इसके साथ, यह भी निर्णय लिया गया कि सिविल सेवा की तैयारी कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को वरिष्ठ सदस्यों और सिविल सेवा में चयनित ICAI सदस्यों द्वारा मेंटरशिप प्रदान की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को सटीक मार्गदर्शन, प्रेरणा और सहयोग देना है, ताकि वे प्रशासनिक सेवाओं में भी सक्रिय योगदान दे सकें।

छत्तीसगढ़ से सीए रवि ग्वालानी ने ICAI की बैठक में लिया हिस्सा

छत्तीसगढ़ से सीए रवि ग्वालानी ने ICAI की बैठक में लिया हिस्सा

रायपुर में जल्द होगा सिविल सेवा सेमिनार का आयोजन

इस अवसर पर सीए रवि ग्वालानी ने छत्तीसगढ़ में भी ऐसे सेमिनार और मेंटरशिप कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के प्रतिभाशाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सिविल सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा का अवसर प्राप्त होगा। उनकी इस मांग को बैठक में स्वीकृति मिली और यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही रायपुर में इस पहल की रूपरेखा तैयार कर आयोजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बैठक में कई राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक की अध्यक्षता ICAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने की। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए प्रसन्न कुमार, सचिव दीपक भारद्वाज, केंद्रीय परिषद सदस्य सीए सतीश कुमार गुप्ता, सीए चंद्रशेखर वसंत चितले, सीए विष्णु अग्रवाल, कॉप्टेड मेंबर प्रदीप गोयल, विशेष आमंत्रित सदस्य IAS सीए प्रवीण गर्ग और सीए सतीश सरीन भी उपस्थित थे।

राज्य के लिए एक नई शुरुआत

गौरतलब है कि सीए रवि ग्वालानी, रायपुर सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और राज्य के सीए समुदाय को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त पहचान दिलाने के लिए लगातार सक्रिय हैं। उनकी इस पहल को राज्य के युवाओं को नई दिशा देने की एक सकारात्मक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *