I nevVijay Deverakonda Birthday Interesting Facts; Rashmika Mandanna | Propertyer had the money to pay the rent | विजय के पास कभी किराए के पैसे नहीं थे: फिर साउथ के सुपरस्टार बने, शाहरुख की ‘बादशाहत’ को ललकारा,लेकिन पहली हिंदी फिल्म धराशायी हुई

12 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा आज 35 साल के हो चुके हैं। विजय का साउथ इंडस्ट्री में बड़ा नाम है, लेकिन बॉलीवुड में वे सफल नहीं हुए। एक्टर ने बॉलीवुड में फिल्म ‘लाइगर’ से एंट्री की। इस फिल्म के रिलीज से पहले विजय को शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू याद आया, जिसमें किंग खान ने कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री के आखिरी सुपरस्टार होंगे।

यह इंटरव्यू सुनकर विजय ने कहा था- शाहरुख आप गलत हो, आप आखिरी नहीं हो, मैं आ रहा हूं। लेकिन जब ‘लाइगर’ फ्लॉप हुई तो विजय का इस कमेंट के चलते खूब मजाक बना। विजय देवरकोंडा साउथ की ‘पेली चुपूलु’, ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘महानती’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘टैक्सीवाला’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

फिल्म ‘पेली चुपूलु’ को बेस्ट तेलुगु फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा 2017 में रिलीज फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से विजय को खूब स्टारडम मिला। स्ट्रगल के दिनों में विजय के पास किराया देने के भी पैसे नहीं होते थे, लेकिन अब 31 की उम्र में ही उन्होंने अपार संपत्ति कमा ली है।

कभी अकाउंट में पैसे न होने की वजह से उनका बैंक अकाउंट सील कर दिया गया था। विजय, रश्मिका मंदाना के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस पर कन्फर्मेशन नहीं दी है। हाल ही में विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह लव मैरिज करेंगे, लेकिन वह शादी तभी करेंगे जब उनके पेरेंट्स उनके पार्टनर को अप्रूव कर देंगे।

आज विजय देवरकोंडा के 35वें बर्थडे पर जानते हैं कुछ और किस्से…..

बॉलीवुड में पहली फिल्म में नहीं चला अभिनय का सिक्का

9 मई 1989 को हैदराबाद में जन्मे विजय देवरकोंडा ने साल 2016 की मूवी ‘पेली चोपुलु’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। महज 60 लाख के बजट में बनी ‘पेली चोपुलु’ ने तकरीबन 30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस फिल्म को बेस्ट तेलुगु फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

विजय ‘महानती’, ‘गीता गोविंदम’ ‘टैक्सी ड्राइवर’ अर्जुन रेड्डी’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। साल 2017 में रिलीज फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से विजय को स्टारडम मिला। विजय ने बॉलीवुड में फिल्म ‘लाइगर’ से एंट्री की, लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चली। हालांकि फिल्म में उनके एक्टिंग की तारीफ हुई थी।

शाहरुख पर कमेंट के चलते खूब उड़ा मजाक

विजय देवरकोंडा ने फिल्म ‘‘लाइगर’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की। इस फिल्म के रिलीज से पहले देवरकोंडा फिल्म को लेकर खूब उत्साहित थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा को शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू याद आया, जिसमें किंग खान ने कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री के आखिरी सुपरस्टार होंगे।

यह इंटरव्यू सुनकर विजय ने कहा था- शाहरुख आप गलत हो, आप आखिरी नहीं हो, मैं आ रहा हूं। लेकिन जब ‘लाइगर’ फ्लॉप हुई तो विजय का इस कमेंट के चलते खूब मजाक बना था।

इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंच गए

फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विजय ने चप्पल और कार्गो पैंट पहनी थी जिसे देखकर सब हैरान रह गए। कुछ लोगों ने उनकी सादगी की तारीफ की, तो कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी बताया। इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचना भी खबर बन गया? विजय से एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि ये गेटअप तयशुदा रणनीति के तहत बनाया कि बस उस समय ऐसा हो गया?

विजय ने कहा था- अपने आप तो कुछ नहीं होता। ये सब इरादतन करना पड़ता है। मैं बस ये मानता हूं कि मैं जो पहनूं, वो सहज होना चाहिए। तो अंदर से एक भाव आता है कि ये पहनो और मैं वही पहन लेता हूं। उस दिन का, उस समय का जो भाव है, वही पहनता हूं। हम कलाकार हैं। हम कुछ भी पहन सकते हैं।

जन्मदिन पर फैंस के बीच नौ ट्रक आइसक्रीम बंटवाई

विजय देवरकोंडा ने अपने 30वें बर्थडे पर अपने फैंस के लिए आइसक्रीम बंटवाई थी। दरअसल विजय ने अपने फैंस के लिए आइसक्रीम वितरण गर्मी को ध्यान में रखकर किया था। ये आइसक्रीम 5 राज्यों में बांटे गए। जिनमें हैदराबाद, वारंगल, विजयवाड़ा, तिरुपति, बेंगलुरु, चेन्नई और कोच्ची शामिल हैं। इस काम को पूरा करने के लिए 9 ट्रकों की मदद ली गई।

बैंक अकाउंट सील कर दिया गया था

एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कई बार तो ऐसा होता था कि उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम हासिल किया। महज 31 साल की उम्र में ही उन्होंने अपार संपत्ति कमाई है। कभी अकाउंट में पैसे न होने की वजह से उनका बैंक अकाउंट सील कर दिया गया था।

शैंपू की खाली बोतल में पानी भरकर इस्तेमाल करते हैं

विजय देवरकोंडा भले ही साउथ सिनेमा के बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन वह घर पर बहुत ही नॉर्मल जिंदगी जीते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विजय ने कहा था- मेरी जिंदगी बहुत बदल गई है, लेकिन मैं अभी भी वही मिडिल क्लास का लड़का हूं। मुझे अभी भी शैंपू की बोतल लगभग खाली होने पर पानी डालने की आदत है, इसलिए मैं बोतल में पानी डालकर फिर से इसका इस्तेमाल करता हूं। इसे फेंकने से पहले मैं देख लेता हूं कि अभी इसका और इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं।

पेरेंट्स के अप्रूवल के बाद करेंगे शादी

विजय रश्मिका मंदाना के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस पर कन्फर्मेशन नहीं दी है। हाल ही में विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह लव मैरिज करेंगे, लेकिन वह शादी तभी करेंगे जब उनके पेरेंट्स उनके पार्टनर को अप्रूव कर देंगे।

रश्मिका से पहले इन हसीनाओं पर लट्टू हो चुके हैं

रश्मिका मंदाना से पहले कई एक्ट्रेस के साथ विजय देवरकोंडा का नाम जुड़ चुका है। विजय का नाम सबसे पहले बेल्जियन मॉडल विर्गिन के साथ जुड़ा था। साल 2018 में दोनों की कुछ इंटीमेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिन्होंने तहलका मचा दिया था। विजय देवरकोंडा ने जीक्यू को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक्टर बनने के बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो विजय लंबे समय तक विर्गिन के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। विजय का नाम ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लेइट के साथ भी जुड़ चुका है। इजाबेल के साथ विजय की कुछ रोमांटिक तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि इजाबेल लेइट संग अपने रिश्ते पर विजय देवरकोंडा ने कभी भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी थी।

सामंथा और अनन्या के साथ भी जुड़ चुका है नाम

विजय और सामंथा ने फिल्म ‘खुशी’ में साथ काम किया है। जब से दोनों एक साथ फिल्म में आए, तब से दोनों की डेटिंग की खबरें तेज हो गई थीं। और यह कहा जाने लगा कि सामंथा प्रभु विजय देवरकोंडा की गर्लफ्रेंड हैं, लेकिन बाद में विजय और सामंथा ने इस बात से इनकार किया और बताया कि वे बहुत अच्छे दोस्त हैं।

फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज के बाद अनन्या पांडे के बारे में कहा जा रहा था कि वह विजय को पसंद करने लगी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने के एक महीने के बाद डेटिंग शुरू कर दी। भले ही विजय देवरकोंडा और अनन्या ने इस बात से इनकार किया हो, लेकिन उन्हें कई बार साथ देखा गया।

पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड नीलाम कर दिया

फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के लिए विजय को पहली बार बेस्ट एक्टर तेलुगु का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इस अवॉर्ड की विजय ने नीलामी की थी और उन्हें 25 लाख रुपए मिले थे। इस राशि को विजय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया था। विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें अपने अवॉर्ड्स से कोई लगाव नहीं है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *