I made a mistake by getting married at a young age said arjun rampal | ‘कम उम्र में शादी करके गलती की थी’: अर्जुन रामपाल बोले, ‘तलाक बहुत मुश्किल था’; मेहर जेसिया से 20 साल बाद टूटी थी शादी

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अर्जुन रामपाल ने एक इंटरव्यू में मेहर जेसिया से पहली शादी टूटने के बारे में बात की है। अर्जुन ने इस दौरान माना कि उन्होंने कम एज में शादी करके गलती की थी। अर्जुन ने कहा कि जब उन्होंने शादी की तो वो केवल 24 साल के थे।

तलाक आसान नहीं होता: अर्जुन रामपाल

द रणवीर शो में अर्जुन ने कहा, ‘जब मैंने शादी की तो मैं केवल 24 साल का था। मेरे ख्याल से ये काफी जल्दी था। जब आप यंग होते हैं तो आपको लाइफ में काफी कुछ सीखने और अनुभव की जरूरत होती है। आपको मैच्योर होना पड़ता है। पुरुष महिलाओं की तुलना में देर से मैच्योर होते हैं। ये फैक्ट है कि हम इडियट्स होते हैं। अगर आपको मैरिज में सक्सेसफुल होना है तो इंतजार कीजिए।’

बेटियों और एक्स वाइफ मेहर के साथ अर्जुन रामपाल।

बेटियों और एक्स वाइफ मेहर के साथ अर्जुन रामपाल।

मेहर जेसिया से तलाक के बारे में अर्जुन ने कहा, ‘वो बहुत मुश्किल वक्त था। तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता। खासकर बच्चों के लिए ये बेहद मुश्किल होता है।’ अर्जुन ने कहा कि तलाक के बाद कुछ वक्त तो आजादी का एहसास होता है लेकिन बाद में आप अकेलापन फील करने लगते हैं। आपको घर की याद आने लगती है।’

एक्स वाइफ की है गर्लफ्रेंड से अच्छी बॉन्डिंग

अर्जुन ने ये भी बताया कि उनकी एक्स वाइफ मेहर और दोनों बेटियों की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से अच्छी बॉन्डिंग है।

गैब्रिएला से लंबे रिलेशनशिप और दो बच्चों के पिता बनने के बावजूद शादी न करने के सवाल पर अर्जुन ने कहा, हम शादीशुदा हैं लेकिन मन से। मैरिज सिर्फ कागज का टुकड़ा है। आप कानूनी तौर पर किसी के प्रति बाउंड हो जाते हो जिससे एक-दूसरे के प्रति रवैया बदल सकता है।

गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ अर्जुन रामपाल।

गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ अर्जुन रामपाल।

मई 2018 में अलग हुए थे अर्जुन-मेहर

मई 2018 में अर्जुन और मेहर ने अपने सेपरेशन की घोषणा की थी। दोनों की शादी 20 साल टिकी थी। इन्होंने 1998 में शादी की थी जिसके बाद इनकी दो बेटियां हुई थीं। तलाक के बाद से अर्जुन साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। इनके दो बेटे भी हो चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *