नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हुंडई मोटर इंडिया 4 नवंबर को भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV वेन्यू का सेकेंड जनरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है।
इसका डैशबोर्ड लेआउट एकदम नया होगा और इसमें क्रेटा वाला डुअल 10.25-इंच कनेक्टेड डिस्प्ले दिया जाएगा।
अपडेटेड मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेवल-2 ADAS और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे नए फीचर दिए जा सकते हैं।
स्लाई शॉट्स में कार के डिजाइन रिवील हो चुके हैं
सब-4 मीटर SUV हुंडई वेन्यू को 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था। नई वेन्यू के स्पाई शॉट्स में डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स से जुड़े कई अपडेट नजर आ चुके हैं।
वहीं, सेकंड जनरेशन वेन्यू N-लाइन को भी भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन यह स्टैंडर्ड वेन्यू के साथ लॉन्च होगी या नहीं, इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

2025 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक के स्पाई शॉट।

2025 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के साइड लुक के स्पाई शॉट।

2025 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के रियर लुक के स्पाई शॉट।
वेन्यू फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल से महंगा हो सकती है
GST दरों में कटौती के बाद हुंडई वेन्यू मौजूदा मॉडल की कीमत अब 7.26 लाख से 12.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई हुंडई वेन्यू की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है।
2025 मॉडल का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सोनेट, किआ सिरोस, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा।
डिजाइन: हुंडई अल्कजार से इन्सपायर्ड नई रेक्टेंगुलर ग्रिल
2025 हुंडई वेन्यू का लुक पहले से ज्यादा बॉक्सी और दमदार होगा। फ्रंट में नई स्प्लिट LED हेडलाइट्स और स्क्वायर हाउसिंग होगी, साथ ही C-शेप वाले DRLs होंगे। हुंडई अल्कजार से इन्सपायर्ड नई रेक्टेंगुलर ग्रिल इसे प्रीमियम लुक देगी।
साइड में चौड़े व्हील आर्क और नए अलॉय व्हील्स इसे मजबूत बनाएंगे। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स होंगी, लेकिन इनकी डिजाइन बिल्कुल नई होगी।
इंटीरियर: डैशकैम के साथ डुअल-स्क्रीन सेटअप
2025 हुंडई वेन्यू का केबिन बिल्कुल नया और आधुनिक होगा। स्पाई शॉट्स के मुताबिक, इसमें क्रेटा और अल्कजार जैसा डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाएगा।
AC वेंट्स को स्क्रीन के नीचे रखा गया है और सेंटर कंसोल पर मीडिया के लिए रोटरी डायल्स और क्लाइमेट कंट्रोल के बटन हैं। साथ ही, नया स्टीयरिंग व्हील, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर और डैशकैम भी दिया गया है।

फीचर और सेफ्टी: 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड लेवल-2 ADAS
2025 हुंडई वेन्यू में दो 10.25-इंच डिस्प्ले के साथ पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिल सकती हैं। मौजूदा फीचर्स जैसे 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी भी रहेंगे।
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और लेवल-2 ADAS सूट मिलेगा। साथ ही फ्रंट पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा भी शामिल हो सकता है।
परफॉर्मेंस: तीन इंजन ऑप्शन के साथ 18-25kmpl का माइलेज
2025 हुंडई वेन्यू में मौजूदा मॉडल वाले तीनों इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसमें एक 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल है, जो 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। ये इंजन 17.5kmpl (IDC) का माइलेज निकालता है।
दूसरा, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) मिलेगा। दोनों ट्रांसमिशन के साथ कार 18-20kmpl का माइलेज देती है।
वहीं, तीसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 116PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन के साथ कार 23-25kmpl का माइलेज देती है।