Hyderabad to Chandigarh flight Bomb alert update | Chandigarh International Airport | Punjab | Punjab Police | हैदराबाद-चंडीगढ़ फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप: यात्रियों को विमान से निकाला बाहर, किया आइसोलेट, नहीं मिला कुछ संदिग्ध – Chandigarh News

चंडीगढ़ में बम की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पर पहुंची पुलिस।

चंडीगढ़ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फ्लाई नंबर 6-ई (108) में बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की हैदराबाद से चंडीगढ़ जाने वाली उक्त फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पूरे ए

.

एयरलाइन ने कहा कि धमकी के बाद चंडीगढ़ पहुंचने पर फ्लाइट को आइसोलेट किया गया और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यात्रियों को उतारा गया। विमान की जांच में किसी प्रकार की कोई चीज नहीं मिली है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। फिलहाल इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।

धमकियों को लेकर 10 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए

लगातार मिल रही धमकियों के बीच दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक मामले में 6 FIR दर्ज की जा चुकी है। उधर, सरकार ने विमान में बम होने के फर्जी दावे करने वाले 10 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। मिनिस्ट्री ने कहा कि आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी साइबर यूनिट्स को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है। इनमें से ज्यादातर अकाउंट विदेश से ऑपरेट हो रहे हैं।

अभी तक इन फ्लाइट को मिल चुकी धमकी

17 अक्टूबर: फ्रेंकफर्ट-मुंबई विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी विस्तारा की फ्रैंकफर्ट-मुंबई फ्लाइट UK 028 की मुंबई में आपात लैंडिंग कराई गई। यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई। जब अधिकारियों ने बम की धमकी की सूचना क्रू मेंबर्स को दी, विमान पाकिस्तान के एयर स्पेस में उड़ान भर रहा था।

16 अक्टूबर: इंडियन एयरलाइंस की 7 फ्लाइट्स में बम की धमकी इंडियन एयरलाइंस की सात फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली। इसमें इंडिगो की चार, स्पाइसजेट की 2 और अकासा की एक फ्लाइट शामिल है। जांच में सभी धमकी फर्जी निकली। हालांकि, सभी एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है।

15 अक्टूबर: एक शख्स ने धमकी भेजी थी, सभी झूठी निकली 7 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। धमकी मिलने वाली फ्लाइट्स में एअर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। इसके बाद उसे कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। प्लेन को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। यहां यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई थी।

9 अक्टूबर: विस्तार की लंदन-दिल्ली फ्लाइट धमकी वाला टिश्यू पेपर लंदन से दिल्ली जाने वाली विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK18 में बम की सूचना से हड़कंप मच गया था। फ्लाइट के दिल्ली पहुंचने से करीब साढ़े 3 घंटे पहले एक यात्री ने प्लेन के टॉयलेट में धमकी भरा टिश्यू पेपर देखा। उसने क्रू मेंबर को सूचना दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *