Hyderabad AIMIM Asaduddin Owaisi Viral Video Controversy | Lok Sabha Election | क्या चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी मंदिर पहुंचे: पुजारी ने भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया; जानिए वायरल VIDEO का सच

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुजारी ने असदुद्दीन ओवैसी का स्वागत शॉल पहनाकर किया। दावा किया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी मंदिर पहुंचे।

  • इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया।
  • टाइगर राजा सिंह सटायर नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- ओवैसी मियां के चेहरे पर हार का डर साफ दिखाई दे रहा है, वरना आप खुद सोचिए जो मुसलमानों का नेता है, वह हिंदू पुजारी के हाथों से भगवा कैसे पहन सकता है। मेरी शेरनी माधवी लता बहन ने ऐसा डर का माहौल बनाया की ओवैसी को माथा टेकने मंदिर जाना ही पड़ा।

इस पोस्ट को अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

  • एक यूजर ने लिखा- एक बार योगी जी ने कहा था बहुत जल्द ओवैसी भी राम नाम जपने लगेगा और मंदिर जाएगा उनकी भविष्यवाणी आज सच हो गई।

  • अनिल सिंह नाम के यूजर ने लिखा- माधवी लता का इतना डर सता रहा कि ओवैसी भाई जान मंदिर मंदिर जाने लगे।

  • ओम देवल नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- बीजेपी की उम्मीदवार लता जी सामने लड़ रहे श्रीमान ओवैसी साहब भी मंदिर पहुंच गए, वहां के पंडित जी ने उनको भगवा गमछा भेंट किया।

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर सियासत न्यूज की वेबसाइट पर मिली। खबर का लिंक…

वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

वेबसाइट के मुताबिक, 2 मई का यह वीडियो तेलंगाना के मालकपेट विधानसभा क्षेत्र का है। इस क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे। इस दौरान हिंदू पुजारियों ने ओवैसी को भगवा गमछा पहनाकर उनका स्वागत करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया।

पड़ताल के दौरान हमें AIMIM के ऑफिशियल X अकाउंट पर वायरल वीडियो से जुड़ा एक पोस्ट भी मिला। 2 मई को शेयर किए इस पोस्ट में हिंदु पुजारी के साथ असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर देखी जा सकती है।

पोस्ट में लिखा है- असदुद्दीन ओवैसी ने AIMIM के विधायक के साथ मालकपेट विधानसभा क्षेत्र का पैदल दौरा किया और लोगों से 13 मई को पतंग को वोट देने की अपील की।

पड़ताल के अगले चरण में हमें हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर लॉजिकली फैक्ट्स की वेबसाइट पर भी मिली। वेबसाइट पर मौजूद खबर में हमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के PRO तौसीफ मोहम्मद का बयान मिला। उन्होंने बताया कि 2 मई का यह वीडियो मंदिर का नहीं बल्कि सरस्वती नगर के डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान का है। खबर का लिंक…

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। असदुद्दीन ओवैसी का वायरल वीडियो मंदिर का नहीं बल्कि डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान का है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *