Husband stabbed to death in front of his wife | जबलपुर में पत्नी के सामने पति का मर्डर: आरोपी बोले- पुलिस से जाकर बताना कि तुझे चाकू मारकर जान ले ली है – Jabalpur News


जबलपुर में सोमवार रात करीब 11 बजे एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

जबलपुर में सोमवार रात करीब 11 बजे एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपनी पत्नी को ई-रिक्शा में बैठाकर घर ले जा रहा था, तभी रास्ते में बाइक सवार से टक्कर हो गई। इसके बाद, शराब के नशे में धुत आरोपियों ने चाकू निकालकर पत्नी के सामने ही युवक पर

.

मेरे पति की हत्या मेरी आंखों के सामने हुई

पति पर हमले के बाद महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने तुरंत उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला ने बताया कि, उसने अपराधियों को नहीं पहचाना। उसने कहा, “मेरे पति की हत्या मेरी आंखों के सामने हुई है।”

‘पुलिस से जाकर बताना कि तुझे चाकू मारकर जान ले ली है’

मृतक मकबूल अहमद अंसारी उर्फ टिंगू रिक्शा चालक था। सोमवार को वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए जबलपुर लेकर आया था। रात करीब साढ़े 11 बजे, टिंगू अपनी पत्नी के साथ ई-रिक्शा में घर लौट रहा था। रास्ते में गोहलपुर पानी टंकी के पास उनकी टक्कर बाइक सवार दो युवकों से हो गई। इसके बाद बाइक सवारों ने विवाद शुरू कर दिया।

टिंकू ने समझाने की कोशिश करते हुए कहा, “अगर आपकी बाइक खराब हुई है, तो मेरा रिक्शा भी टूट गया है। चलो, पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाते हैं।” यह सुनते ही बाइक सवारों ने चाकू निकाल ली और हमला करते हुए कहा, “अब पुलिस से जाकर बताना कि तुझे चाकू मारकर जान ले ली है। “हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पत्नी चीखती रही, मत मारो’, आरोपी चाकू मारते रहे

शहर के बीचोंबीच चाकू मारकर हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्कों अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तुरंत घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान मृतक टिंगू की पत्नी बोलते-बोलते बेहोश हो गई। वह बार-बार बस यही कह रही थी, “मेरे ही आंखों के सामने मेरे पति को मार डाला।” मृतक की भाभी ने बताया कि यह विवाद केवल गाड़ी की टक्कर से शुरू हुआ था, लेकिन मामूली विवाद के चलते आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

बुलेट पर सवार थे आरोपी

सोमवार की रात टिंगू अपनी पत्नी के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा और ई-रिक्शा मोड़ने लगा, सामने से आ रही एक बुलेट बाइक से उसकी टक्कर हो गई। इस पर बाइक पर सवार तीन युवक नीचे उतरे और गुस्से में बोले, “इतना नुकसान हो गया है, अब क्या ये तेरा बाप देगा?”

टिंगू ने शांत रहते हुए कहा, “गलती आपकी है, मेरी नहीं।” यह सुनते ही दो युवकों ने चाकू निकाल लिया और टिंगू पर हमला कर दिया। इस दौरान टिंगू की पत्नी, जो रिक्शे में बैठी थी, ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और मौके से फरार हो गए।

आरोपियों की तलाश जारी

गोहलपुर थाने में पदस्थ किशोर बागरी ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय टिंगू की पत्नी और एक बच्चा रिक्शा में बैठे थे।

पुलिस के अनुसार, रिक्शा और बाइक की टक्कर के बाद विवाद हुआ, जिसके चलते आरोपियों ने चाकू मारकर टिंगू की हत्या कर दी। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *