Husband had extramarital affair and wife made 2 boyfriends | पति के अवैध-संबंध और पत्नी ने बनाए 2 बॉयफ्रेंड: सूरजपुर में तीनों ने मिलकर रची चोरी की साजिश, पति-ससुर पर कराया तलवार से अटैक – Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में व्यवसायी बाप-बेटे पर चोरों ने तलवार और डंडे से हमला कर दिया।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में व्यवसायी बाप-बेटे पर चोरों ने तलवार और डंडे से हमला कर दिया। इस वारदात में दोनों बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने वारदात में शामिल महिला और उसके 2 बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। तीनों ने मिलकर घर में चोरी की सा

.

बताया जा रहा है कि व्यापारी का दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध था। इससे तंग आकर पत्नी सुनीता अग्रवाल ने भी 2 बॉयफ्रेंड बना लिए। इसके बाद तीनों ने चोरी की साजिश रची।

लटोरी निवासी संजय अग्रवाल को पत्नी के 2 बॉयफ्रेंड ने तलवार से मारकर घायल किया।

लटोरी निवासी संजय अग्रवाल को पत्नी के 2 बॉयफ्रेंड ने तलवार से मारकर घायल किया।

आहट और टॉर्च की रोशनी से उठ गए बाप-बेटे

दरअसल, 25 जून की रात लटोरी निवासी संजय अग्रवाल के घर चोरी की नीयत से रात करीब 1 से 2 बजे के बीच 2 युवक घुसे। उनकी आहट और टॉर्च की रोशनी से संजय अग्रवाल और उसके पिता सुभाष अग्रवाल की नींद खुल गई। दोनों युवकों ने बाप-बेटे पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।

संजय अग्रवाल को भी बहू के 2 बॉयफ्रेंड ने तलवार और लाठी डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया।

संजय अग्रवाल को भी बहू के 2 बॉयफ्रेंड ने तलवार और लाठी डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया।

शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोग

बताया जा रहा है कि हमले के बाद पास के ही ढाबे में काम करने वाले लोग शोर-शराबा सुनकर वहां आ गए, जिनकी आवाज सुनकर दोनों चोर मौके से भाग निकले। इस दौरान आरोपियों का तलवार और एक गमछा घटना स्थल पर ही छूट गया। अग्रवाल पिता-पुत्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

तलवार और एक गमछा घटना स्थल पर छूटा

शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपियों का तलवार और एक गमछा घटना स्थल पर छूट गया। पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को एक्टिव किया। साथ ही घर परिजनों का भी बयान लिया।

आरोपी जगेश्वर चौधरी, मिथलेश चौधरी और संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल को पकड़कर कोर्ट ले जा रही।

आरोपी जगेश्वर चौधरी, मिथलेश चौधरी और संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल को पकड़कर कोर्ट ले जा रही।

संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता से खुला राज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल से पूछा गया कि वह वारदात के वक्त कहां थी और चोरों का विरोध क्यों नहीं की तो पत्नी जवाब नहीं दे सकी। पुलिस को शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ की गई, तो पत्नी ने जुर्म स्वीकार कर लिया।

पति का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध

संजय अग्रवाल की पत्नी ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध था, जिस कारण उसे ऐसा करने से मना करती थी। इसी बात पर दोनों का विवाद होता था। इसी बीच उसकी जगेश्वर और मिथलेश से दोस्ती हुई।

पुलिस ने आरोपी जगेश्वर चौधरी (30), मिथलेश चौधरी (33) और संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल (30) को गिरफ्तार किया

पुलिस ने आरोपी जगेश्वर चौधरी (30), मिथलेश चौधरी (33) और संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल (30) को गिरफ्तार किया

गहरी दोस्ती के बाद चोरी की साजिश रची

तीनों के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो गई कि घर की सारी जानकारियां देकर चोरी की साजिश रची। महिला ने कहा कि उसके पति के घर में बहुत पैसा है। घर वालों को मारकर पैसा चोरी कर ले जाना। कुछ हिस्सा मुझे दे देना। 25-26 जून की दरमियानी रात वारदात के लिए जगेश्वर और मिथलेश बुलाई थी।

कोर्ट ने 2 बॉयफ्रेंड के साथ महिला को भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि आरोपी जगेश्वर चौधरी (30), मिथलेश चौधरी (33) और संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल (30) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इससे संबंधित और भी खबरें…

दोस्तों का अंतरराज्यीय गैंग, चोरी कर प्रोटीन-शेक पीते, करते मसाज: छत्तीसगढ़ आकर की 10 लाख की चोरी, बोले-24 का टारगेट था; वॉकी-टॉकी, टेलीस्कोप मिला

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 लाख के गहने, बंद हो चुके 500-500 के नोट, डॉलर, मसाजर, वॉकी-टॉकी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। तीनों ही आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं और पुराने चोर हैं। चोरी के बाद आरोपी मसाज करते और प्रोटीन शेक पीते थे। यहां पढ़िए पूरी खबर….

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *