मृतका की पहचान कार्सेसिया केरकेट्टा (47) के रूप में की गई है।
गुमला में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वो घर से पैदल ही 30 किलोमीटर दूर थाना पहुंचा और सरेंडर कर दिया। मामला बीती देर रात पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाहन टोली सारु बेरा की है। दंपती और गांव की दो महिला साथ में शराब पी
.
मृतका की पहचान कार्सेसिया केरकेट्टा (47) के रूप में की गई है। वहीं, मृतका का पति फूलचंद केरकेट्टा (52) पुलिस गिरफ्त में है। सुबह पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर आरोपी पति को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है।
गुरुवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
बाजार में दोनों ने शराब पी फिर घर भी ले आए
मृतका के बेटे अश्विन केरकेट्टा ने बताया कि बुधवार को माता-पिता दोनों ही पोजेंगा बाजार साथ में गए थे। इसके बाद वहां पर दोनों ने शराब पी और कुछ घर भी ले आए। रात में दोनों अन्य दो पड़ोसी महिलाओं के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। मैं सो चुका था।
बेटे ने बताया- इसी बीच में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और पिता ने मां की हत्या कर दी। यह देख दोनों महिलाएं वहां से भाग निकली। इधर, पिता मेरे पास आए और मुझे नींद से जगाकर बताया कि तुम्हारी मां की हत्या कर दिया हूं। अब थाना जा रहा हूं और पैदल ही वहां से निकल गए।
घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़।
नशे की हालत में विवाद होने पर की वारदात: एसडीपीओ
वहीं, एसडीपीओ नजीर अख्तर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे की हालत में विवाद होने पर घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।