नीमच में पति-पत्नी विवाद के बाद थाने में शिकायत करने पहुंचा पति ने थाना परिसर के बाहर जहर खा लिया था। इसके बाद उसका इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है। मृतक की पहचान नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पादर
.
मृतक के साले दशरथ नायक ने बताया कि शुक्रवार को लालू राम अपनी पत्नी के साथ निंबाहेड़ा का मेला देखने गए था। मेले से लौटते समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद वे नीमच के महिला थाने पहुंचे। थाने पर भी दोनों के बीच विवाद जारी रहा और इसी दौरान लालू ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।
मेल से लौटते समय हुआ विवाद
मृतक की पत्नी दुर्गा ने बताया कि उनके पति ने फोन कर अपने माता-पिता के साथ नीमच आने को कहा था। पति निंबाहेड़ा से नीमच पहुंचा और उस पर घर चलने का दबाव बनाने लगा। पत्नी बच्चों को लेकर दो दिन बाद आने की बात कह रही थी। पत्नी का आरोप है कि पति ने शराब पी रखी थी, जिसके चलते वह उन्हें महिला थाने लेकर पहुंची थीं।
थाने पर उन्हें बताया गया कि उनकी शिकायत यहां दर्ज नहीं होगी, बल्कि मंदसौर में शिकायत लिखी जाएगी। इसके बाद जब वे बाहर निकले, तभी पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।

महिला टीआई बोलीं- घटना थाने के अंदर नहीं हुई
महिला थाना प्रभारी कारूलाल पटेल ने इस घटना को थाना परिसर के अंदर की नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाने पर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मामले की जांच कर रही कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि उन्हें जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत के संबंध में तहरीर मिली है।
पुष्पा चौहान ने आगे बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार होने के बाद पत्नी से पूछताछ की जाएगी। मृतक नशे में था या नहीं, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर होगा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले में जांच जारी है।