Husband arrested for killing wife with knife | पत्नी की चाकू से हत्या करने वाला पति गिरफ्तार: महेशपुर में प्रेम विवाह के एक माह बाद पति ने पत्नी को मारा, जेल भेजा – Pakur News


पाकुड़ जिला अंतर्गत महेशपुर थाना क्षेत्र के बिस्कुटीया गांव में बीते रात पति के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या चाकू घोंप कर कर दिया गया था। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी पति मानिकपुर गांव के रहने वाले अमित दास को गिरफ्तार करत

.

मृतिका के हैं दो बच्चे

मृतका पुतुल मड़ैया के पिता रामलाल मड़ैया ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 13 साल पहले सिंदरी गांव के वकील मड़ैया से हुई थी। पुतुल के दो बच्चे हैं – 11 वर्षीय पुत्र और 8 वर्षीय पुत्री। एक महीने पहले पुतुल ने मानिकपुर गांव के अमित दास के साथ प्रेम विवाह कर लिया था।

घटना 5 जून की है। पुतुल अपने बच्चों से मिलने बिसकुटिया स्थित मायके आई थी। रात करीब 8 बजे खाना खाने के बाद वह अपनी मां और दादी भगवती मड़ैया के साथ शौच के लिए घर के पीछे खेत में गई।

कुछ देर बाद उसकी चीख सुनाई दी। जब परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि अमित दास ने पुतुल की चाकू से हत्या कर दी थी। वहीं मौके से पति को ग्रामीणों के द्वारा के कर पकड़ा गया था और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

पिता की शिकायत पर मामला दर्ज

थाना प्रभारी विक्रण कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर थाना कांड संख्या 111/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *