Human trafficker from Bihar arrested from Daltonganj railway station | बिहार का मानव तस्कर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार: धनबाद के मजदूरों का रेस्क्यू, बोरिंग कराने के लिए अवैध तरीके से लाता था मजदूर – Palamu News


रेल पुलिस ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से आठ मजदूरों को रेस्क्यू किया है।

रेल पुलिस ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से आठ मजदूरों को रेस्क्यू किया है। इसमें चार नाबालिग और चार बालिग शामिल हैं। इस मामले में बाल मजदूरी और मानव तस्करी के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शहर थाना में इस संबंध में बुधवार को एफआईआ

.

मानव तस्करी में औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थानांतर्गत देवरिया गांव निवासी अजीत कुमार (33) पुलिस की गिरफ्त में आया है। अजीत रेड़मा में किराए के मकान में रहता है। वह बोरिंग का काम कराने के लिए बाहर से अवैध तरीके से मजदूरों को लाता है। रेलवे सुरक्षा बल देर रात डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पेट्रोलिंग में थी।

सभी धनबाद के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं

इसी दौरान ऑटो पार्किंग के एरिया में कुछ नाबालिग दिखे। संदेह होने पर पता किया गया तो तीन युवक और एक 61 साल के व्यक्ति भी नाबालिगों के साथ मिले। सभी धनबाद के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। पूछताछ में सभी ने बताया कि अजीत कुमार यादव उन्हें 11 हजार रुपए महीना वेतन देता है और बोरिंग का काम कराता है। नए साल पर सभी अपने घर धनबाद जा रहे थे। रेलवे स्टेशन पर ही पुलिस को अजीत मिल गया। अजीत से मजदूरों से काम कराने को लेकर कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *