![]()
मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर डयोड के पास हटौण गांव में एक विशाल गड्डा बन गया है। रात में हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। यह गड्डा लगभग 60 फुट गहरा और 40 फीट चौड़ा बताया जा रहा है। स्थानीय निवासी हरदेव शर्मा ने बताया कि उन्हें रात करीब
.
घर खाली कराया गया
हरदेव शर्मा के अनुसार, उनके पूरे घर को खाली करा लिया गया है। परिवार के लिए पंडोह में चार कमरे किराए पर लिए गए हैं, जबकि दो कमरे हनोगी माता मंदिर में बुक कराए गए हैं। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पंडोह चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने इस घटना की पुष्टि की है। इससे पहले भी हटौण रोड पर एक बड़ा गड्डा पड़ गया था, जिसे भरने के लिए निर्माण कंपनी ने हजारों सीमेंट की बोरियों का इस्तेमाल किया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान के नीचे फोर लेन टनल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण ये गड्ढे बन रहे हैं। उनका आरोप है कि निर्माण कंपनी इस समस्या को अनदेखा कर रही है।
