धनबाद में पेपर प्लेट बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग
धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र स्थित मां भगवती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, आग का रूप विकराल होने के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
.

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने बीसीसीएल की दमकल टीम को बुलाया। दमकल की टीम के पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और तैयार पेपर प्लेट्स पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे।

कंपनी की मालकिन नेहा मिश्रा के अनुसार, आग में पेपर प्लेट बनाने की सामग्री और तैयार माल दोनों जल गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे से लगभग 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।