Huge fire due to drum explosion in textile mill in Surat | सूरत में कपड़ा मिल में ड्रम फटने से भीषण आग: 2 की मौत, कई महिला मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी

बारडोली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जोलवा गांव की संतोष टेक्सटाइल मिल में हुआ हादसा। - Dainik Bhaskar

जोलवा गांव की संतोष टेक्सटाइल मिल में हुआ हादसा।

गुजरात में सूरत जिले के जोलवा गांव की संतोष टेक्सटाइल मिल में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हुआ। मिल में केमिकल से भरा एक ड्रम अचानक फट गया, जिससे मिल में आग लग गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

प्रांत अधिकारी वीके पिपलिया ने बताया कि पलसाणा तालुका के जोलवा गांव में संतोष मिल में ड्रम फटने से आग लगी। 20 लोग घायल हैं, जिन्हें बारडोली के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। सूरत नगर निगम, बारडोली फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

कुछ मजदूर अंदर ही फंस गए मजूदरों ने बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि आग तेजी से पूरे मिल में फैल गई। अचानक हुए इस हादसे से मिल में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन कुछ मजदूर अंदर ही फंस गए।

बचाव दल ने जांच के दौरान मिल के अंदर से दो मजदूरों के शव बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ मजदूर अभी भी लापता हैं।

हादसे की तीन तस्वीरें…

सूचना मिलते ही बारडोली से भी पुलिस की टीमें फैक्ट्री पहुंच गई थीं।

सूचना मिलते ही बारडोली से भी पुलिस की टीमें फैक्ट्री पहुंच गई थीं।

घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के लिए बारडोली से एंबुलेंस भी बुलाई गई हैं।

घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के लिए बारडोली से एंबुलेंस भी बुलाई गई हैं।

फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *