![]()
सबलगढ़ तहसील के रामपुर रोड पर स्थित एक प्लास्टिक पाइप और टंकी के गोदाम में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। सूचना मिलते ही मौके पर सबलगढ़ और कैलारस से दो दमकलें पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।
.
प्रशासनिक टीम और सबलगढ़ पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। नुकसान का सही आंकलन अभी नहीं हो पाया है, हालांकि एक अनुमान के मुताबिक नुकसान राशि 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
देर रात लगी आग, आतिशबाजी का अंदेशा यह गोदाम सबलगढ़ कस्बे के व्यापारी विष्णु मंगल का है, जहां प्लास्टिक पाइप और टंकियां रखी थीं। गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई, जिसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कल दीपावली भी थी, इसलिए अंदेशा है कि आग किसी आतिशबाजी या अन्य किसी कारण से लगी है। पुलिस और प्रशासनिक टीम इसकी जांच कर रही है। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास के मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे।
आग से अफरा-तफरी, घरों से बाहर भागे लोग देर रात रामपुर रोड पर स्थित गोदाम में आग लगने से स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई। यह गोदाम बीच बस्ती में होने के कारण आसपास बने घरों के निवासी डरकर बाहर की तरफ भागे। लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन और दमकल को सूचना दी। जब तक आग पूरी तरह बुझ नहीं गई, लोग दहशत में रहे।
आग के कारणों की जांच जारी सबलगढ़ थाना प्रभारी राजकुमारी परमार के अनुसार, “प्लास्टिक पाइप गोदाम में लगी भीषण आग के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक टीम पहुंच गई थी। दमकल भी समय से पहुंच गई। आग पर काबू पाया जा चुका है, अब कारण का पता कर रहे हैं। नुकसान का आंकलन राजस्व विभाग करेगा।”
