How are India’s World Cup contenders performing in IPL? | सवाल वर्ल्ड कप का है, जवाब आप दीजिए: किसे होना चाहिए भारत का ओपनर, कौन होगा ऑलराउंर; IPL के आधार पर बताएं अपनी राय

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन 1 मई से पहले होना है। BCCI ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उप कप्तान घोषित कर दिया है। अब बाकी 13 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा होनी है।

चयनकर्ता जब टीम चुनने बैठेंगे तो उनके पास खिलाड़ियों की फॉर्म को परखने के लिए IPL में अब तक हुए मुकाबलों का सैंपल मौजूद होगा। चयनकर्ताओं को जिन सवालों पर सबसे ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत होगी वे हैं…

1. वर्ल्ड कप में हमारे ओपनर्स कौन होंगे

2. विराट कोहली को किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए

3. विकेटकीपर बैटर कौन होगा

4. ऑलराउंडर कौन होगा

5. चहल हमारे रिस्ट स्पिनर होंगे या कुलदीप और

6. बुमराह के साथ पेस बॉलिंग पार्टनर कौन होगा?

चयनकर्ता इन सवालों के क्या जवाब ढूंढ कर लाते हैं इसका पता हमें टीम घोषित होने के बाद ही चलेगा। फिलहाल आप हमें बताएं कि आपकी नजर में सही जवाब क्या होने चाहिए? आपकी मदद के लिए हमने IPL में अब तक हुए मुकाबलों के आधार पर दावेदार खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस भी आगे दी है। आप चाहें तो एनालिसिस पढ़ने से पहले जवाब दे सकते हैं या इसके बाद भी।

अब दावेदारों के दावे का एनालिसिस, शुरुआत बल्लेबाजों के साथ

अब हमारे विकेटकीपर्स का IPL परफॉर्मेंस देखिए

ऑलराउंडर्स ने कैसा परफॉर्म किया, अगले ग्राफिक्स में देखिए

रिस्ट स्पिनर्स के दावेदार ये रहे

SRH के मयंक मारकंडे ने 7 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, लेकिन वर्ल्ड कप टीम के दावेदारों में शामिल नहीं हैं। इसलिए उन्हें ग्राफिक में नहीं लिया गया है।

SRH के मयंक मारकंडे ने 7 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, लेकिन वर्ल्ड कप टीम के दावेदारों में शामिल नहीं हैं। इसलिए उन्हें ग्राफिक में नहीं लिया गया है।

पेस बॉलर्स में आप किसे चुनेंगे

इस सीजन में RCB के यश दयाल 8, SRH के टी नटराजन 12 और जयदेव उनादकट 7 विकेट ले चुके हैं, लेकिन वर्ल्ड कप टीम के दावेदारों में शामिल नहीं हैं। इसलिए इन गेंदबाजों को ग्राफिक में नहीं लिया गया है।

इस सीजन में RCB के यश दयाल 8, SRH के टी नटराजन 12 और जयदेव उनादकट 7 विकेट ले चुके हैं, लेकिन वर्ल्ड कप टीम के दावेदारों में शामिल नहीं हैं। इसलिए इन गेंदबाजों को ग्राफिक में नहीं लिया गया है।

DB स्पोर्ट्स डेस्क के मुताबिक भारत की संभावित वर्ल्ड कप टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *