House collapsed due to rain in Bareilly, two died | बरेली में बारिश से मकान गिरा, दो की मौत: अलीगंज के हाफिजगंज गांव की घटना, पूर्व प्रधान की पत्नी व चचेरे भाई की मौत – Bareilly News

मौके पर घटना की जानकारी लेते एसओ अलीगंज अजय शुक्ला।

बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र में आज गुरुवार को बारिश के बाद गांव के पूर्व प्रधान का निर्माणाधीन मकान गिर गया। इसमें पूर्व प्रधान की पत्नी व चचेरे भाई की मौत हो गई। जिससे गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने शाम को इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

.

निर्माणाधीन मकान गिरने से हुआ हादसा

बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के हाफिजगंज गांव निवासी रामदास कश्यप पूर्व प्रधान हैं। आज दोपहर करीब तीन बजे वह अपने निर्माणाधीन मकान में परिवार के साथ थे। सुबह से दोपहर तक हुई बारिश से बारिश का पानी दीवार में चला गया। इस दौरान मकान की दीवार व आगे का बारामदा गिर गया।

मौके पर जुटे ग्रामीण।

मौके पर जुटे ग्रामीण।

इसकी चपेट में आने से रामदास की पत्नी रुकमा देवी (41साल) व चचेरे भाई दयाराम (44 साल) की मौत हो गई। एसओ अलीगंज अजय शुक्ला ने बताया कि यह निर्माणाधीन मकान था, पता चला कि बारिश का पानी दीवार की नींव में चला गया। जिससे यह हादसा हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *