Hotel operator beaten up after accusing him of prostitution | होटल में देह व्यापार का आरोप लगाकर संचालक की पिटाई: गली में शराब की बोतलें और आपत्तिजनक चीजें देखकर लोग आक्रोशित, थाने में आवेदन – Purnia News

पूर्णिया में लोगो ने एक होटल संचालक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने होटल संचालक पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा करवाने का आरोप लगाते हुए होटल संचालक को डंडे से बुरी तरह पीटा। मामला सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड स्थित होटल

.

दरअसल, स्थानीय लोग उस वक्त भड़क गए जब होटल राजवंश में पहुंचने पर होटल की गली में शराब की बोतल और कंडोम फेंका हुआ पाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि होटल राजवंश में लड़कियों और महिलाओं को बुलाकर गलत धंधा करवाया जाता है। हमेशा होटल के बाहर गाड़ी आदि लगी रहती है। लड़कियों का भी आना-जाना लगा रहता है। लोगों ने विरोध किया तो होटल से निकलकर तीन-चार लड़कियां भागी। होटल के मालिक से लिखवाया गया कि आज के बाद से इस होटल में कभी भी गलत धंधा नहीं होगा। जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए।

पूर्णिया में लोगों ने होटल संचालक को बेरहमी से पीटा।

पूर्णिया में लोगों ने होटल संचालक को बेरहमी से पीटा।

20 लोगों को बुलाकर मेरे साथ मारपीट की गई

होटल राजवंश के मालिक रंजन कुमार ने बताया कि होटल के बगल के लोगों ने मोहल्ले के 20-25 लोगों को बुला लिया था और मेरे साथ मारपीट करने लगे। बगल के लोगों ने मुझसे कहा कि आपके होटल में वैश्यावृति होती है। होटल में शराब पिलाई जाती है। ऐसे ही कई झूठे आरोप लगाए। मोहल्ले के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की, मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। लोगों ने मुझसे जबरन कागज में कुछ लिखवा लिया है। जब लोग मारपीट कर रहे थे तो मैंने डायल-112 पर फोन किया, लेकिन पुलिस एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची। सहायक खजांची थाना में आवेदन दिया है।

सहायक खजांची हाट थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि होटल राजवंश में क्या हुआ इसका अब तक लिखित आवेदन होटल के मालिक ने रात 8 बजे तक नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर पुलिस मामले की जांच करेगी। इधर, स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि होटल के मैनेजर ने लोगों से कहा कि होटल के मालिक के आदेश पर ही होटल में गलत धंधा होता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *