पंजाब के अमृतसर में एक और बड़ी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें शिकायतकर्ता गुरदीप सिंह नाम के पीड़ित के अकाउंट से ढाई लाख से अधिक रुपए निकल गए। युवक ने बताया कि उसका फोन तब हैक हुआ, जब उसने होटल बुक करने के लिए गूगल की मदद ली। ये पैसे उनके दो
.
पीड़ित गुरदीप सिंह अमृतसर में बसंत एवेन्यू में रहने वाले हैं। ये घटना उनके साथ 2 नवंबर को हुई। उन्होंने गूगल पर होटल बुकिंग के लिए सर्च किया और एक मोबाइल नंबर पर कॉल की। आरोप है कि उस मोबाइल नंबर से बात करने वाले ठग ने शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन हैक कर लिया। इसके बाद, ठग ने शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1.34 लाख रुपए और अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड से 1,029 और 1,19,900 रुपए की राशि ट्रांसफर कर कुल ₹2,54,929 की ठगी कर ली।
पुलिस ने जांच शुरू की
यह मामला माननीय अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस (स्थानीय), साइबर क्राइम विभाग, अमृतसर और डीए लीगल की राय के बाद पुलिस कमिश्नर, अमृतसर के आदेश पर दर्ज किया गया। इस घटना के संबंध में साइबर क्राइम थाने में एफआईआर नंबर 12 दर्ज की गई। मामला धारा 318 (4) बीएनएस और 66-डी आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि गूगल पर होटल बुकिंग करते समय या किसी अज्ञात मोबाइल नंबर पर जानकारी साझा करते समय सतर्क रहें। फर्जी नंबरों पर भरोसा न करें और केवल अधिकृत वेबसाइटों पर ही बुकिंग करें।
साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा
पंजाब में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जो न केवल वित्तीय नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी बड़ी चुनौती बन रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए जांच जारी है।