Hoshiarpur Truck and car collide; 4 people including a child died | होशियापुर में ट्रक और कार की टक्कर: बच्ची समेत 4 लोगों की मौत, जम्मू कश्मीर की बताई जा रही है गाड़ी – Hoshiarpur News

होशियारपुर टांडा रोड सराय पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक और इनोवा कार में टक्कर हो गई।

होशियारपुर टांडा रोड सराय पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक और इनोवा कार में टक्कर हो गई। हादसे में बच्ची समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। उसे अमृतसर रेफर किया गया है।

.

मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। कार जम्मू-कश्मीर नंबर की बताई जा रही है और ट्रक हरियाणा नंबर का है। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा सिविल अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हादसे अल सुबह हुआ था।

हादसे अल सुबह हुआ था।

पुलिस हादसे की जांच में जुटी

उधर, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और किसकी गलती है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में कौन-कौन लोग बैठे थे। उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

महिला गंभीर रूप से घायल है और उसे अमृतसर रेफर किया गया है। कार और ट्रक के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *