Hoshiarpur excise officer house broad daylight Theft update | होशियारपुर में आबकारी अधिकारी के घर दिनदहाड़े चोरी: दो पिस्टल, जेवर सहित नकदी उड़ाई, अब तक पुलिस के हाथ खाली – dasuya News

चोरी किए सामान की जानकारी देते हुए जगमाल सिंह।

पंजाब के होशियारपुर के दसूहा में दिनदहाड़े एक चोर ने जालंधर में तैनात आबकारी विभाग के उच्च अधिकारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर में घुसे चोर ने घर के अंदर दाखिल होकर घर से 2 पिस्टल, 10 तोले सोने सहित विदेशी मुद्रा चुरा ली। चोरी की सारी

.

वहीं मौके पर पहुंची दसूहा पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर कार्यवाही शुरू का दी।

सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से नीचे उतरता चोर।

सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से नीचे उतरता चोर।

शॉपिंग करने जालंधर गए थे

जानकारी देते हुए पीड़ित घर के मालिक जगमाल सिंह ने बताया कि वह जालंधर में आबकारी विभाग में तैनात हैं। वहीं पत्नी गुरविंदर कौर दसूहा में एक सरकारी बैंक में उच्च अधिकारी के पद पर तैनात हैं। बेटी के विदेश से आने के चलते वह 7 तारीख दोपहर शॉपिंग करने के लिए जालंधर गए थे। तकरीबन 3 बजे के करीब घर ओर खेतों में काम करने वाले व्यक्ति का फोन आया। जिसने घर के सभी दरवाजे टूटे होने की बात फोन पर बताई। उपरांत हमारे द्वारा जालंधर से वापस चल पड़े।

साथ ही शिकायत 112 पर दर्ज करवाई। जब घर में पहुंचा तो दरवाजे टूटे हुए और अलमारी तोड़कर उसमें रखी विदेशी मुद्रा, सोने के जेवर, 25 हजार की नकदी सहित दो लाइसेंस पिस्टल चोरी कर लिए गए थे। घटना का पता घर में लगे सीसीटीवी से पता चला।

चंद मिनटों में दिया वारदात को अंजाम

घटना की सारी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुए है। जिसमें साफ देखा जा रहा कि एक अकेला चोर एक बैग लिए घर की साइड वाली दीवार कूद कर घर के अंडर घुसा, जो पहले घर के चारों ओर घूमता है। उपरांत घर में दाखिल होकर पहले एक कमरे में जाता है। जहां वह पहले अलमारी को तोड़कर गहने, पैसे ओर पिस्टल निकालकर अपने बैग में डाली। तकरीबन 20 मिनट तक वह घर में ही रहा और वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ी मुस्तैदी से घर से भाग निकला।

इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभजोत कौर ने बताया कि वारदात की सारी जानकारी जुटाई जा चुकी है। मामले में पुलिस की अलग अलग टीम भी बनाई जा चुकी है, जो हर पहलू से जांच कर रही। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरी की वारदात में शामिल चोर को काबू कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *