घटना का किसी ने वीडियो बना लिया।
होशियारपुर में सोमवार को बाजार में युवकों ने भाई-बहन से जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना दसूहा के बॉलगन चौक की है। घायलों की पहचान ममता और गौरव निवासी कोटली खुर्द दसूहा के तौर पर हुई है।
.
दोनों का दसूहा के सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। मामले में पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित गौरव ने बताया कि मैं बॉलगन चौंक दसूहा में एक निजी दुकान पर काम करता हूं। सोमवार रात में दुकान पर काम कर रहा था। जहां बहन ममता टांडा मेरी दुकान पर आई। जहां से हम दोनों ने घर को निकलना था। बहन ममता मेरा दुकान के बाहर खड़ा होकर इंतजार करने लग गई।
पहले किया गलत कमेंट फिर मारपीट इतने में 3 युवकों ने मेरी बहन को गलत कमेंट करना शुरू कर दिए। मैंने जब दुकान से बाहर आकर इसका विरोध किया तो पहले युवकों ने गाली गलौज की । फिर अन्य युवकों को बुलाकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाव में मेरी बहन बीच में आई तो उन्होंने बहन के साथ भी मारपीट की।
आस-पास लोगों के इकट्ठे होते देख वे वहां से भाग निकले। जिसके बाद दुकान मालिक अन्य लोगों ने हमे दसूहा के सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। जहां हमारा इलाज चल रहा। दसूहा थाना प्रभारी प्रभजोत कौर ने बताया कि बयान दर्ज करने के साथ युवकों की जानकारियां जुटाई जा रही। दोनों पीड़ितों के एक्स-रे की फाइनल रिपोर्ट आते ही युवकों पर मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया जाएगा।