बिहार को आज 3 और वंदे भारत ट्रेन मिली है। इनमें से एक भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेगी। वहीं, 15 सितंबर को इस ट्रेन की शुरुआत हुई। इस ट्रेन के भागलपुर जंक्शन से चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए लोग पटरी से लेकर प्लेट
.
भागलपुर में एक तरफ जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री, डीआरएम, सांसद मौजूद थे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। वहीं दूसरी तरफ इस ट्रेन के जाते ही लोकल ट्रेन पर चढ़ने के लिए जबरदस्त भीड़ दिखी। जान जोखिम में डालकर यात्री एक प्लेटफॉर्म से रेल पटरी को पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते दिखे। जब लोकल ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची, तो यात्रियों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
लोकल ट्रेन का इंतजार करते लोग। जान जोखिम में डालते यात्री।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जहां एक पटरी पर लोगों एक कतार से खड़े दिख रहे हैं। साथ ही प्लेटफॉर्म पर भी पटरी से बिल्कुल सट कर खड़े हैं। वहीं, जैसे ही ट्रेन आई और रुकी, लोगों के बीच चढ़ने की होड़ लग गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था नदारद दिखी। यह तस्वीर उस वक्त की है, जब कुछ ही देर पहले इस प्लेटफॉर्म संख्या 6 से वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ।उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जब भागलपुर-साहिबगंज धुलियान पैसेंजर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर रही थी। इस दौरान एक भी RPF या GRP के जवान नजर नहीं आए। सुरक्षा के इंतजाम बिल्कुल नदारद थे। पटरी पर इस तरह की भीड़ थी की मानों किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
पटरी पर बैठे लोग।
धुलियान पैसेंजर में यात्री भेड़ बकरी की तरह चढ़ते और यात्रा करते नजर आए। यात्रियों में इसको लेकर काफी रोष देखा जा रहा है। यात्रियों ने कहा कि हमे वंदे भारत नहीं चाहिए। लोकल ट्रेन चाहिए और इसी तरह हर दिन स्थिति रहती है, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है। लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही जरूरत है कि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए। ताकि इस तरह की तस्वीर सामने न आए।