hooliganism in jan shatabdi late at night in Gaya | जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर विवाद: रिजर्व सीट पर बदमाशों ने जमाया कब्जा, विरोध पर की पत्थरबाजी, कांच टूटे, दो यात्री घायल – Gaya News


जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। उपद्रवियों ने पहले दबंगई दिखाई, फिर ट्रेन पर रोड़े बरसा दिए। कांच टूट गए। हमले में दो यात्री जख्मी हो गए। एक के सिर पर गहरी चोट आई, दूसरे की गर्दन पर पत्थर लगा। घटना ईश्वर चंद्र हॉल्

.

सीट विवाद से शुरू हुआ विवाद

रेल यात्री राजीव कुमार ने बताया कि वो गोमो से जनशताब्दी में सवार हुए थे। उनकी रिजर्व सीट पर पहले से दो युवक कब्जा जमाए बैठे थे। निवेदन करने पर बदमाशों ने सीट छोड़ने से इनकार कर दिया। बोले- “पहाड़पुर उतरना है, एडजस्ट कर लो, लेकिन पहाड़पुर स्टेशन आने के बाद भी वो नहीं हटे। जब दोबारा सीट छोड़ने को कहा गया, तो वो आगबबूला हो गए। गालियां देने लगे, कहने लगे कि पूरी बोगी को गोली मार देंगे।

चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी, कांच टूटे, चीख-पुकार मची

वहीं जब ट्रेन ईश्वर चंद्र हॉल्ट पर पहुंची तो बदमाश वैक्यूम कर ट्रेन से नीचे उतरे और जनशताब्दी पर पथराव शुरू कर दिया। खिड़कियां टूट गईं, अंदर बैठे यात्री दहशत में आ गए। इस हमले में दो यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। सिर पर चोट लगने से संतोष कुमार का खून बहने लगा, राजीव कुमार की गर्दन पर पत्थर लगा। पूरी बोगी में अफरातफरी मच गई।

घायलों को गया स्टेशन पर उतारा गया, लेकिन रेलवे ने कोई मदद नहीं की। यात्री राजीव कुमार ने 139 हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव ही नहीं हुआ। बाद में ईमेल से शिकायत दर्ज कराई गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *