कार्यक्रम में उपस्थित संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर एवं अन्य अतिथि
दैनिक भास्कर के जोधपुर में 28 साल पूरे होने पर मारवाड़ रो उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार शाम भव्य फैशन शो और ब्रांड मारवाड़ी अवॉर्ड का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक ओर रैंप पर खूबसूरत परियां डिजाइनर ड्रैसेज में उतरीं, वहीं मारवाड़ व शहर
.
जोधपुर के लहरिया रिसॉर्ट में मंगलवार शाम 7:30 बजे से शुरू हुए इस फैशन शो और ब्रांड मारवाड़ी अवॉर्ड समारोह के मुख्य सहयोगी शुगन एन्क्लेव और लहरिया रिसोर्ट हैं। फैशन शो में शो स्टॉपर के रूप में मिस राजस्थान 2025 बनीं जोधपुर की हीं ट्विंकल पुरोहित, मिसेज राजस्थान 2025 बनीं निधि शर्मा, मिस राजस्थान 2024 हरशिखा बत्रा और मिस ओशियन इंडिया 2025 पारुल सिंह हैं।
ये हैं सहयोगी
वसुंधरा आईवीएफ, आशापूर्णा बिल्डकॉन लि., इनका इंश्योरेंस, लॉ प्रेप ट्यूटोरिल्स, गोयल अस्पताल, जीत यूनिवर्स, विष्णु प्रकाश पुंगलिया, एचपी पेट्रोलियम, मोनार्क होटल, कौशल्या अग्रवाल, ब्लूमिंग बड्स स्कूल, अरोड़ा खत्री नमकीन एंड स्वीट्स एसोसिएशन, नोवोटेल, राजस्थान एडवरटाइजिंग सर्विस, एड-इग्निशन, मुंडन कंस्ट्रक्शन कंपनी, ओम शांति ओम फोटोग्राफी। रेडियो पार्टनर माय एफएम है।