Honor X9C smartphone launched in India, price ₹ 21,999 | ऑनर X9C स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹21,999: 55° टेंपरेचर में भी बिना परेशानी काम करेगा, 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी मिलेगी


नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी ऑनर ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन X9C लॉन्च कर दिया है। फोन 108 मेगापिक्सल AI कैमरा और 6000mAh बैटरी से लैस है। मोबाइल की सबसे बढ़ी खासियत इसका टाइटेनियम डिजाइन है।

फोन में कंपनी ने अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप टेक्नोलॉजी 2.0 का इस्तेमाल किया है जो इसे ड्रॉप रेजिस्टेंट बनाती है। कंपनी का दावा है कि 2 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरने पर भी फोन को कुछ नहीं होगा।

वहीं, फोन -30° सेल्सियस की ठंड और 55° सेल्सियस की गर्मी में भी बिना परेशानी काम करेगा। इसकी मोटाई सिर्फ 7.98mm है और वजन ​189ग्राम है।

360° वॉटर प्रोटेक्शन मिलेगी

कंपनी के मुताबिक, स्टील वूल फ्रिक्शन के कारण इसके बैक पैनल पर स्क्रैच लगने पर भी यह शाइन करेगा। फोन को IP65M रेटिंग दी गई है, जिसमें ‘M’ का मतलब फोन 360° वॉटर प्रोटेक्शन वाला है। यानी किसी भी दिशा से पानी आए, इसके अंदर नहीं घुसेगा।

ऑनर X9C की कीमत 21,999 रुपए

फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। कंपनी लॉन्च ऑफर में 2000 रुपए का डिस्काउंट देगी।

वहीं, 1099 रुपए में 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी ली जा सकती है। इसकी सेल 12 जुलाई से होगी। फोन टाइटेनियम ब्लैक और जेड सियान कलर में अवेलेबल है।

ऑनर X9C: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: ऑनर X9C स्मार्टफोन 2700×1224 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह कर्व्ड स्क्रीन OLED पैनल पर बनी है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4000निट्स है।

परफॉर्मेंस: परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.8गीगाहर्ट्ज से लेकर 2.2गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो A710 GPU सपोर्ट मिलता है। फोन एंडरॉयड 14 पर बेस्ड मैजिक OS 8.0 पर काम करता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन OIS + EIS सेंसर और 5 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 6600mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन में फुल चार्ज पर लगातार 25.8 घंटे तक ऑनलाइन वीडियो ​स्ट्रीम कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल को चार्ज करने के लिए 66वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

अन्य फीचर्स: ऑनर X9C में 300% वॉल्यूम बूस्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में डायनामिक डिमिंग डिस्प्ले का यूज किया गया है, जो आंखों को नुकसान से बचाती है। इसमें AI सुपर पावर-सेविंग मोड भी मिलता है, जो लो बैटरी में भी लंबा बैकअप देता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *