Honor X7c 5G Launched in India at ₹14,999 with 50MP Camera | ऑनर X7c 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: इसमें 50MP कैमरा के साथ 6.8-इंच फुल HD डिस्प्ले; कीमत 14,999 रुपए


मुंबई6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड ऑनर (Honor) ने अपना नया 5G स्मार्टफोन ऑनर X7c 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 5,200mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके साथ ही 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और परफॉमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 SoC दिया गया है। X7c 5G को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ ₹14,999 कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

इसकी सेल 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू होगी। ऑनर X7c 5G का मुकाबला शाओमी , रियलमी, और वीवो के अंडर-15,000 रुपए के 5G फोन्स से होगा।

ऑनर X7c 5G डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: ऑनर X7c 5G स्मार्टफोन 2412×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8-इंच की फुल HD+डिस्प्ले दी गई है। ये 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से काम करती है।

परफॉर्मेंस: परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.8 गीगाहर्ट्ज से लेकर 2.2गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 613 GPU सपोर्ट मिलता है। फोन एंडरॉयड 14 पर बेस्ड मैजिक OS 8.0 पर काम करता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सोनी IMX890 सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 5200mAh बैटरी दी गई है। मोबाइल को चार्ज करने के लिए 35 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *