Home Minister Amit Shah public meetings Himachal Dharmshala Amb Una Kangra Rajeev Bhardwaj PM Modi | हिमाचल में दो जनसभाएं करेंगे अमित शाह: गृह मंत्री की तीसरी रैली को लेकर अभी सस्पेंस; ​​​​​​​27 मई को धर्मशाला और अंब में गरजेंगे – Shimla News


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 27 मई को हिमाचल प्रदेश आएंगे। अमित शाह की दो रैली लगभग फाइनल हो गई है, जबकि शाह की तीसरी रैली को लेकर आज या कल स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

.

BJP के संगठन महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि अमित शाह कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में दो रैली को संबोधित करेंगे। एक रैली कांगड़ा के धर्मशाला और दूसरी रैली ऊना जिला के अंब में रखी गई है। उन्होंने बताया कि अमित शाह की तीसरी रैली शिमला संसदीय क्षेत्र में प्रस्तावित थी। मगर अभी तीसरी रैली को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने शाह की रैली को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। नेताओं को अमित शाह की रैली में भीड़ जुटाने के टारगेट दे दिए गए है। यहां पर अमित शाह पार्टी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

24 मई को पीएम मोदी आ रहे हिमाचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 24 मई को हिमाचल आ रहे हैं। मगर वह शिमला और मंडी लोकसभा सीट में दो जनसभाएं करेंगे। इसलिए बीजेपी हाईकमान ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में शाह की दो-दो जनसभाएं रखी है।

कांगड़ा हलके में नड्डा कर चुके दो जनसभाएं

बीते शनिवार को ही कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी फतेहपुर और चंबा में दो चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं। अब अमित शाह चुनावी माहौल गरमाने आएंगे।

ये स्टार प्रचारक आएंगे हिमाचल

पार्टी सूत्र बताते हैं कि बेशक बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारक हिमाचल के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को बनाए है। मगर पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के अलावा राजनाथ सिंह ही हिमाचल आ सकते हैं। अन्य नेताओं के हिमाचल आने की कम ही संभावना है। योगी आदित्यनाथ की पार्टी एक-दो जनसभा कराने की कोशिश जरूर कर रही है। मगर इनकी भी कम ही संभावना माना जी रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *