कृपा कृष्ण ‘केके’ | गाजीपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गाजीपुर में महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
गाजीपुर के स्वर्गीय चंद्रशेखर जी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रवक्ताओं और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। जैविक रंगों के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। प्राचार्य अरबिंद कुमार दूबे ने कहा कि होली भाईचारे और एकता का त्योहार है। उन्होंने सभी से पर्यावरण के अनुकूल होली खेलने का आग्रह किया।
कार्यक्रम से पहले महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर राहुल राज सिंह, सूर्य प्रकाश बिट्टू, डॉ कृष्ण मोहन पाण्डेय, डॉ हेमंत शुक्ला समेत कई प्रवक्ता मौजूद रहे। श्वेता गुप्ता, आरती पासवान और अन्य शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।