Holi get-together function of Congress organized | कांग्रेस का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित: नहीं आए जिलाध्यक्ष दर्द, पोस्टर पर दर्द का फोटो नहीं होना माना जा रहा कारण – Pali (Marwar) News

पाली के रोटरी क्लब में आयोजित कांग्रेस के स्नेह मिलन समारोह के दौरान लगाया गया पोस्टर जिस पर जिलाध्यक्ष अजीज दर्द का फोटो नहीं लगा है।

पाली के रोटरी क्लब में बुधवार को कांग्रेस की ओर से होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से कांग्रेसजन पहुंचे। इस दौरान जिले में कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। लेकिन खास बात यह थी कि कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण को

.

पाली के रोटरी क्लब में आयोजित कांग्रेस के स्नेह मिलन समारोह में मौजूद कांग्रेसी।

पाली के रोटरी क्लब में आयोजित कांग्रेस के स्नेह मिलन समारोह में मौजूद कांग्रेसी।

इनकी रही मौजूदगी पाली जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, सुपारस भंडारी, विधायक भीमराज भाटी, जिला कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जबर सिंह राजपुरोहित, लहर कंवर राठौड़, प्रदेश महामंत्री शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा,पूर्व प्रधान हरी शंकर मेवाड़ा, पूर्व सभापति ,प्रदीप हिंगड, मदनसिंह जागरवाल, ओबीसी जिला अध्यक्ष मोहन छापोला, सम्पत भंडारी, जगतसिंह राठौड़,,पार्षद रिखबचंद मरलेचा,पूर्व प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई, नीलम बिड़ला, शोभा सोलंकी, सेवादल अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष गोर्वधन देवासी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, भगीरथ सिंह रावलवास सहित कई जने पहुंचे।

पाली के रोटरी क्लब में आयोजित कांग्रेस के स्नेह मिलन समारोह में मौजूद कांग्रेसी।

पाली के रोटरी क्लब में आयोजित कांग्रेस के स्नेह मिलन समारोह में मौजूद कांग्रेसी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *