Hockey: Rohit and Bikramjit in Indian team for Europe tour | हॉकी: यूरोप दौरे के लिए रोहित और बिक्रमजीत इंडियन टीम में – Chandigarh News

चंडीगढ़23 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़| हॉकी इंडिया ने यूरोप टूर के लिए इंडियन जूनियर टीम की घोषणा कर दी है और इसमें चंडीगढ़ के भी दो प्लेयर्स को जगह मिली है। सेक्रेटरी हॉकी चंडीगढ़ अनिल वोहरा ने कहा कि सिटी के तीन प्लेयर्स रोहित, बिक्रमजीत और अंकुश को जूनियर नेशनल कैंप में चुना गया था। ये तीनों चंडीगढ़ की ओर से ही नेशनल टूर्नामेंट में खेलते रहे हैं और 2014 से लेकर अभी तक सिटी कोच गुरमिंदर सिंह ने उन्हें तैयार किया है। कैंप के बाद दो प्लेयर्स को नेशनल टीम में शामिल किया गया है। इसमें पहला नाम रोहित का है, जबकि गोलकीपर बिक्रमजीत सिंह भी इंडियन जर्सी में मैदान पर उतरेंगे। यूरोप का दौरा 20 मई से शुरू होगा और 29 मई तक इसके मुकाबले खेले जाएंगे। रोहित को टीम का कप्तान चुना गया है। अंकुश को इंजरी के चलते टीम में जगह नहीं मिल सकी। हॉकी चंडीगढ़ के लिए ये बड़े सम्मान की बात है और ये दोनों प्लेयर्स जरूर आगामी टूर्नामेंट में इंडियन टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *