Hit the scooter, then crushed it with a Safari and took his life | स्कूटी को मारी टक्कर,सफारी से कुचलकर दो को मार डाला: महासमुंद में जनपद उपाध्यक्ष पति ने 5 साल पहले मारा था थप्पड़, इसलिए लिया बदला – Mahasamund News

महासमुंद में नेशनल हाईवे पर जानबूझकर की गई हत्या

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में नेशनल हाईवे-353 पर शनिवार की रात साराडीह मोड़ के पास करीब 8 बजे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति जितेंद्र चंद्राकर (46) की मौत हादसे से नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत टाटा सफारी से कुचला गया था।

.

आरोपी ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी। इसके बाद सड़क किनारे गिरे जितेंद्र चंद्राकर पर अपनी कार चढ़ा दी। इस हादसे में उनके साथ स्कूटी पर सवार अशोक साहू (50) की भी मौत हो गई।

दरअसल, मृतक और आरोपी के बीच पांच साल पहले रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें जितेंद्र ने आरोपी अमन को थप्पड़ जड़ दिया था। तभी से अमन ने जितेंद्र को सबक सिखाने का मन बना लिया था।

वहीं, कार चला रहे अमन अग्रवाल ने वारदात को अंजाम देने के बाद सिटी कोतवाली पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, रविवार को ग्रामीणों ने हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग करते हुए नेशनल हाईवे-353 पर चक्का जाम कर दिया। वहीं टाटा सफारी चला रहे अमन अग्रवाल के खिलाफ पुलिस हत्या और षड्यंत्र का अपराध दर्ज करने की तैयारी में है।

जानिए क्या है पूरा मामला

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के साराडीह मोड़ के पास की है। शनिवार की रात 8 बजे महासमुंद की ओर आ रही टाटा सफारी (CG 04 QH 5836) और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हुई। लेकिन जांच में पता चला कि यह हादसा दुर्घटना नहीं बल्कि पहले से सोची-समझी साजिश थी। कार चला रहे अमन अग्रवाल ने जानबूझकर अपनी गाड़ी से जितेंद्र चंद्राकर और अशोक साहू को कुचल दिया।

जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि घायल अशोक साहू को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद अमन अग्रवाल ने सिटी कोतवाली पहुंचकर हादसे की सूचना पुलिस को दी और खुद सरेंडर कर दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रविवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद, स्थानीय ग्रामीण अमन अग्रवाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग लेकर नेशनल हाईवे 353 पर साराडीह मोड़ के पास लगभग एक घंटे तक चक्का जाम कर बैठे। पुलिस की समझाइश और आश्वासन के बाद उन्होंने जाम खत्म किया।

पांच साल पहले जितेंद्र ने अमन को मारा था थप्पड़

मामले में पूछताछ के बाद पुलिस बताया कि बेलसोंड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे-353 से थोड़ी ही दूरी पर जितेंद्र चंद्राकर की फ्लाई ब्रिक्स फैक्ट्री है। वहीं महासमुंद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी आरोपी अमन अग्रवाल की जितेंद्र की फैक्ट्री के पास जमीन है। लगभग पांच साल पहले, दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें जितेंद्र ने अमन को थप्पड़ भी मारा था। तब से अमन ने बदला लेने की ठानी थी।

वह कई दिनों से जितेंद्र का पीछा कर रहा था। जितेंद्र किस समय कहा जाता है, कहा बैठता है, लंबे समय से आरोपी फॉलो करता आ रहा था और प्लानिंग कर रखा था कि समय आने पर जितेंद्र को सबक सिखाएगा।

वही मौका शनिवार की रात मिल गया। जितेंद्र अपने साथी अशोक के साथ स्कूटी से महासमुंद से गांव बेलसोंडा जा रहा था। प्लानिंग के तहत आरोपी अमन पहले से खरोरा मेडिकल कॉलेज के पास जितेंद्र का इंतजार कर रहा था। जितेंद्र ने जैसे ही मेडिकल कॉलेज क्रॉस किया तो उसने उसका पीछा शुरू किया।

इसी दौरान साराडीह मोड़ के पास अमन ने अपनी टाटा सफारी से जितेंद्र की स्कूटी को जोर से टक्कर मार दी। इस टक्कर में जितेंद्र और उसके साथ मौजूद अशोक साहू सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए।

साराडीह मोड़ के पास आरोपी ने अमन ने जानबूझकर अपनी गाड़ी से जितेंद्र चंद्राकर और अशोक साहू को कुचल दिया।

आरोपी ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार से जितेंद्र को रौंदा

वहीं आरोपी अमन स्कूटी को टक्कर मारने के बाद उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, उसने कार से जितेंद्र को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद अमन अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गया और पुलिस को हादसे की सूचना देने के लिए थाने पहुंच गया।

पुलिस की जांच और ग्रामीणों के बयान के बाद मामले का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अन्य हादसे की तरह मानकर BNS की धारा 281, 125 (A) 106 (1) 184 के तहत FIR दर्ज कर चुकी है। अब 103 (1) हत्या, 61(2) षड्यंत्र रचना जैसे गंभीर धारा जोड़ने की तैयारी कर रही है।

……………………………………………..

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

खेत से मूंगफली खाया तो पिता-पुत्र को बोलेरो से कुचला,LIVE-VIDEO:टक्कर से उछलकर 10 फीट दूर गिरे, तड़प-तड़पकर गई जान; बाइक से लौट रहे थे

बोलेरो से पिता-पुत्र को कुचलने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

बोलेरो से पिता-पुत्र को कुचलने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

सूरजपुर जिले में खेत में मूंगफली खाने को लेकर हुए झगड़े के बाद आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में परिवार का एक और बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *