Hisar Theft in a farmer’s farm house in Adampur Area, Haryana News. | हिसार में किसान के खेत के मकान में चोरी: ताला तोड़ कर घुसे चोर; इन्वर्टर-बैटरी, मोटर व अन्य सामान ले गए – Uklanamandi News

खेत के कमरे में रखा सारा सामान ही चोर उठा ले गए।

हरियाणा के हिसार के आदमपुर क्षेत्र के गांव में एक किसान के खेतों में बने मकान का ताला तोड़कर चोर वहां पर रखे सामान को चोरी कर ले गए। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

.

आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में गांव कोहली निवासी किसान राजेश कुमार ने बताया कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है। उसका खेत अग्रोहा रोड़ नजदीक पैट्रोल पंप के पीछे गांव कोहली में है। उसने अपने खेत में एक मकान बना रखा है। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को शाम के समय करीब 5.00 बजे अपने खेत में बने मकान को अच्छी तरह से ताला लाकर बन्द करके वह अपने घर पर आया था।

चोर बैटरी इन्वर्टर आदि भी चुरा ले गया।

चोर बैटरी इन्वर्टर आदि भी चुरा ले गया।

उसने बताया कि 22 नवम्बर को समय करीबन 11.00 बजे पर खेत में गया तो उसने देखा कि मकान के लगा बाहर का ताला गायब था और मकान का गेट खुला था। उसके बाद जब मकान के अन्दर जाकर देखा तो अन्दर मकान में रखा डबल बैटरी इन्वर्टर, 1 झटका मशीन, 1 गैस सिलेंडर, 1 ट्रैक्टर का पिटीयो, 1 पानी की मोटर 1HP, सौर ऊर्जा की 2 प्लेट 500 वाट, ढाई इंची 150 फुट पाईप सुंडिया व मकान के पास 2 बोर में से 2 मोटर एक 5 HP व एक 2 HP व मोटर की कैबल/ तार 50 फुट कापर उपरोक्त सामान गायब मिला।

सबमर्सिबल की मोटर भी चुरा ली गई है।

सबमर्सिबल की मोटर भी चुरा ली गई है।

उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि मेरा भाई कृष्ण कुमार निवासी गांव कोहली उपरोक्त सामान चोरी करके ले गया है। आदमपुर पुलिस ने किसान कृष्ण कुमार निवासी गांव कोहली की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *