Hisar Tax Bar Association elections 4 January | हिसार में 45 साल बाद टैक्स बार एसोसिएशन चुनाव: 4 जनवरी को 9 पदों पर वोटिंग; 4 नामांकन वापस, 19 उम्मीदवार मैदान में – Hisar News

चुनाव अधिकारी सीए पवन मित्तल प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए।

हिसार में टैक्स बार एसोसिएशन के 45 साल बाद वार्षिक चुनाव 4 जनवरी को होंगे। इस चुनाव में 9 पदों के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। लघु सचिवालय स्थित टैक्स बार एसोसिएशन में 9 बजे चुनाव शुरू होगा, जो दोपहर 3.30 बजे तक चलेगा। सायं 6 बजे तक परिणाम आने की

.

चुनाव अधिकारी सीए पवन मित्तल ने बताया कि चुनाव के लिए 4 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में सीए संजय वर्मा, एडवोकेट नरेश कुमार बंसल, एडवोकेट राजेश कुमार जैन व एडवोकेट विजय टक्कर शामिल हैं। सर्वसम्मति से उन्हें अधिकारी नियुक्त किया गया है।।

4 लोगों ने वापस लिया नामांकन

पवन मित्तल ने बताया कि चुनाव के लिए 23 लोगों ने नामांकन भरा था। जिनमें से 4 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया, अब 9 पदों के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए अजय कुमार भारद्वाज व कुलदीप कुमार जैन उम्मीदवार हैं। जबकि उप प्रधान इनकम टैक्स के लिए मंगल सैनी और सतपाल गोयल एवं उप प्रधान जीएसटी के लिए भारत भूषण व राजेंद्र प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं।

सचिव पद के लिए आदिश जैन व शिवा भारद्वाज और सह सचिव के लिए मोहित गर्ग व संजय कुमार शर्मा ने नामांकन भरा है। कोषाध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार मुकुल मित्तल, पुनीत मित्तल व राजेश कुमार श्योराण चुनाव मैदान में उतरे हैं।

कार्यकारी सदस्यों के लिए 6 ने नामांकन

कार्यकारी सदस्य बनने के लिए आलोक कुमार जैन, जगदीश लाल धमीजा, मनीष कुमार, पवन कुमार तनेजा, राकेश व रमेश जैन चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।

हिसार के टैक्स बार एसोसिएशन की स्थापना 1979 में की गई थी। तब से लेकर वर्ष 2024 तक कोई चुनाव नहीं हुआ। हमेशा वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारी चुन लिए जाते थे। इस बार सदस्यों की मांग पर चुनाव करवाए जा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *