Hisar Sulpha including youth arrest update | हिसार में सुलफा समेत युवक किया गिरफ्तार: सप्लाई करने जा रहा था, गुप्त सूचना पर रेड, रिमांड पर लिया – Narnaund News

हिसार जिले के हांसी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एंटी नारकोटिक्स सेल स्टाफ टीम ने 475 ग्राम सुलफा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान साड़वा के रहने वाले पवन उर्फ पोनी के रूप में हुई है।

.

गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड

जानकारी अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल स्टाफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति थोड़ी देर में नशीला पदार्थ लेकर गांव उमरा जाएगा। अगर फौरी तौर पर रेड की जाए तो काबू आ सकता है। एंटी नारकोटिक्स स्टाफ टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गांव उमरा के नजदीक नाकाबंदी कर व्यक्ति को हिरासत में लिया।

थाना सदर, हांसी।

थाना सदर, हांसी।

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस

वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट आबकारी एवं कराधान विभाग हिसार के सामने नियमानुसार तलाशी ली, तो आरोपी के कब्जे से 475 ग्राम सुलफा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर हांसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। नशीले पदार्थ को कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई करना था। इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *