Hisar Shop Theft 70 Thousand Robbery News Update | हिसार में दुकान में चोरी का VIDEO: ताला टूटा हुआ मिला, 70 हजार रुपए गायब – Narnaund News


हिसार में शराब ठेके से बीती रात को चोरों ने अंग्रेजी शराब की बोतलें और 70 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। शराब ठेके के सेल्समैन सुबह उठे तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

.

घटना नारनौंद के गांव मिर्चपुर की है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीन ऑफ क्राइम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया गया। नारनौंद थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाली मिर्चपुर पुलिस चौकी को दिए बयान में महिपाल ने बताया कि वह गांव राजपुरा भैण गांव का रहने वाला है। पिछले करीब 3 से 4 महीने से सेल्समैन का काम करता हूं।

मेरे साथ कैथल जिले के गांव पाई निवासी विकास भी मिर्चपुर गांव के शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। यह शराब का ठेका जींद के गांव बिसनपुरा निवासी अनिल कुमार ने लिया हुआ है। 12 दिसंबर की रात को हम दोनों शराब ठेके पर ताला लगा कर सो गए। हमने सुबह उठ कर देखा तो ठेके के का ताला टूटा हुआ था और ठेके से 70 हजार रुपए गायब मिले।

इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। नारनौंद थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 व 331(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *