Hisar Selling Fertilizer Black Accused News Update | हिसार में ब्लैक में खाद बेचने का आरोप: किसानों ने किया हंगामा, बोले- सीएम से करेंगे शिकायत – Balsamand News


किसानों ने ब्लैक में खाद बेचने का आरोप लगाया।

हिसार के डोभी गांव में ग्रामीणों ने सरकारी खाद को किसान सेवा केंद्र से ब्लैक में बेचने के आरोप लगाए है। सरपंच आजाद सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि किसान इस समय खाद को लेकर बहुत परेशान है। गांव की सोसायटी में खाद नहीं है। किसान गांवों में बने सेवा केन्द

.

ग्रामीण सुभाष, हनुमान, जय प्रकाश और महेंद्र, संदीप, रामकुमार, रामजीलाल ने बताया कि शनिवार को वे गांव में बने किसान सेवा केंद्र से खाद लेने पहुंचे तो वहां यूरिया और डीएपी सरकार के तय रेट से अधिक दामों पर दे रहे थे। तय रेट से अधिक दाम पर खाद देने के मामले में ग्रामीणों ने किसान सेवा केंद्र पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस को सूचना दी।

बाद में कृषि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और लिखित में शिकायत लेकर आगामी कार्रवाई का आश्वासन दिया। सरपंच आजाद सिंह ने बताया कि किसान सेवा केंद्र पर खाद का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, मौके पर मशीन नहीं मिली। पूरी पंचायत सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

मुख्यमंत्री से मिलकर लाइसेंस रद्द करने और किसानों को खाद उपलब्ध करवाने की मांग करेंगे। कृषि विभाग के एडीओ मांगेराम ने बताया कि गांव में मौके पर गए थे लिखित में शिकायत ली है। इस बारे में उच्च अधिकारी ही आगामी कार्रवाई के बारे में बता पाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरकारी पैक्स कार्यालय की बिल्डिंग खंडहर हो चुकी है। 2015 में खंडहर हुई बिल्डिंग को नया नहीं बनाया गया है और आज तक गांव में सरकारी खाद नहीं पहुंची है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *