Hisar Scrap dealer Trilokchand Goyal duped 60 lakh Ludhiana | हिसार में स्क्रैप कारोबारी से 60 लाख की धोखाधड़ी: लुधियाना की फर्म पर FIR दर्ज, कहा- माल लिया मगर भुगतान नहीं किया – Hisar News

हिसार में स्क्रैप कारोबारी से 60 लाख का माल खरीदा मगर पेमेंट नहीं दी, (फाइल फोटो)

हिसार के स्क्रैप व्यापारी त्रिलोक चंद गोयल से लुधियाना की फर्म ने करीब 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इस बारे में अर्बन एस्टेट थाना में गोपाल अरोड़ा, प्रोपराइटर मैसर्ज नंदीश एलोएज लिमिटेड फोकल प्वांइट फेज-7, लुधियाना के खिलाफ धारा बीएनएस की धारा 318(4

.

हिसार के इंडस्ट्रीयल एरिया में स्क्रैप का काम करने वाले कारोबारी त्रिलोकचंद गोयल ने बताया कि वह हिसार में काफी सालों से स्क्रैप का का काम कर रहे हैं। वह लुधियाना के गोपाल अरोड़ा नाम के व्यापारी को करीब 15 सालों से स्क्रैप का माल बेचते आ रहे हैं।

इस कारण जान पहचान बनी हुई है। इसी जान पहचान का फायदा उठाकर गोपाल अरोड़ा ने यह कहकर स्क्रेप का माल मंगवाया था कि आगे माल तैयार करके बेचना है, जैसे ही माल तैयार हो जाएगा बिलों का भुगतान कर देगा। इसी विश्वास में स्क्रैप कारोबारी झांसे में आ गया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 8 नवंबर तक 8 बार करीब 60 लाख रुपए का माल आरोपी को भेजा। मगर एक बार भी आरोपी ने भुगतान नहीं किया।

इस तरह माल भेजा

त्रिलोकचंद गोयल ने बताया कि उसने 1 अक्टूबर को 11 लाख 35 हजार 492 रुपए का माल भेजा। इसके बाद 12 अक्टूबर को 8 लाख 57हजार 120, 17 अक्टूबर को 6 लाख 37 हजार 867 और 9 लाख 21 हजार 804 रुपए, 23 अक्टूबर को 8 लाख 91 हजार 603 लाख और 8 नवंबर को 7 हजार 95 लाख 446 रुपए का माल भेजा।

कारोबारी त्रिलोकचंद गोयल ने बताया कि उसने 60 लाख 78 हजार 647 रुपए का टोटल माल भेजा। पूरा माल तय समय से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेज गया और आरोपी को तय सीमा में ई-वे बिलों के माध्यम से दिया गया। इस बाबत आरोपी के माल रिसिविंग का रिकॉर्ड भी उसके पास है।

जीएसटी भी रिफंड करवा ली

त्रिलोकचंद गोयल ने बताया कि आरोपी ने बिलों के अलावा भी 14 लाख 78 हजार 320 रुपए बकाया थे। इस तरह 75 लाख 56 हजार 967 रुपए बकाया है और आरोपी ने माल खरीदने पर जो जीएसटी लगी वह भी रिफंड करवा ली। गोयल ने बताया कि आरोपी को काफी बार बकाया पेमेंट अदा करने को कहा मगर वह टालता रहा।

आरोपी से बकाया बिलों की पेमेंट 75 लाख 56 हजार 967 रुपए बनती है। आरोपी के कारण उसको व्यापार में घाटा उठाना पड़ा है। गोयल ने बताया कि आरोपी ने धमकी भी दी है कि तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता और परिवार व मुझे जान से मारने की धमकी दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *