राजली नहर में बहे अंश का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा।
हरियाणा के हिसार में गांव राजली के पुल के पास बुधवार को ट्रक का क्लीनर अंश (20) नहर में नहाते हुए डूब गया था। उसका दो दिन से कोई सुराग नहीं लगा है। गुरुवार को भी गोताखोर अंश की तलाश में लगे रहे। इस दौरान बरवाला थाना के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
.
राजली नहर में डूबे अंश की तलाश के लिए पहुंची टीम।
पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप ने बताया कि ट्रक पर क्लीनर का काम करने वाल अंश राजली से गुजर रही नहर में नहाने के लिए उतरा था। इसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बह गयास। उसका कोई सुराग नहीं लगा। गुरुवार को गुरुग्राम के भौंडसी से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चललाया। अभी तक अंश का कोई सुराग नहीं लगा है।
अंश को लेकर सर्च अभियान चलाते हुए गोताखोर।
अंश यूपी के गांव बीजार का रहने वाला है। 22 मई को गुरुग्राम से ट्रांसपोर्ट का माल लेकर अबोहर पंजाब जा रहे ट्रक में सवार था। ट्रक का ड्राइवर, क्लीनर व कंडेक्टर के साथ नहाने उतर गए। अंश ने नहर में गोता लगाया, कुछ देर बाद वह पानी में ऊपर नहीं आया।