Hisar Policeman Beaten Up 3 Youth News Update | हिसार में पुलिसकर्मी से मारपीट: कैम्पर में आए 3 लोग, नशे में थे, कांस्टेबल को मारा थप्पड़ – Hisar News


हिसार में जिंदल चौक पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी से तीन युवकों ने मारपीट की है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया है। एसआई अजय कुमार की शिकायत पर सुनील, फौजी नवीन और मनदीप के खिलाफ धारा 115,132,121(1),351 (3),296,3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया।

.

एसआई अजय ने बताया कि जिन्दल चौक से ईएएसआई बक्शी राम का फोन आया कि एक गाड़ी कैम्पर डाला बिना नम्बर के तेज गति से नाका पर 2-3 बार आ रही है। जिसमें 3 युवक हैं। जिनको नाका लगाकर रोकने की कोशिश की गई तो उसके ड्राइवर ने हमारी तरफ गाड़ी मोड़ दी।

हम अपने आप को बचाने के लिए पीछे हट गए जो कुछ देर बाद देखा तो वह गाड़ी HDFC बैक के पास बने होटल के सामने जिन्दल चौक से होटल की तरफ मुड़ी। वे वहां गाड़ी के पास पहुंचे। शिकायतकर्ता ने बताया कि 3 युवक शराब के नशे में थे। जिनको अपनी ID और गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो तीनों बदतमीजी पर उतर पर आए और गाली गलौज करने मारपीट लगे।

इस दौरान एक युवक ने हेड कांस्टेबल जगदीप सिंह को थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। युवकों को काबू करके नाम पता पूछा तो थप्पड़ मारने वाले युवक ने अपना सुनील और दूसरे ने अपना नाम फोजी नवीन और तीसरे ने अपना नाम मन्दीप बताया, जो भिवानी के गांव कलाली के रहने वाले है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *