Hisar Oshin Jaglan Wins Silver at Asian Youth Games | Haryana News | हिसार की ओशिन ने एशियन यूथ गेम्स में जीता सिल्वर: डिस्कस थ्रो में किया कमाल, पिता बोले- गांव-प्रदेश का नाम रोशन किया – Narnaund News

एशियन यूथ गेम्स में डिस्कस थ्रो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने के बाद ओशिन जागलान।

हिसार जिले के डाटा गांव की ओशिन जागलान ने बहरीन में आयोजित तीसरे एशियन यूथ गेम्स में डिस्कस थ्रो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। उनकी इस उपलब्धि से देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन हुआ है। पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।ओशिन ने प्रतियोगिता में 43.

.

ओशिन के पिता धर्मेंद्र जागलान ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि ने पूरे गांव का मान बढ़ाया है।ओशिन वर्तमान में रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स अकादमी, मुंबई में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्हें कोच वीरेंद्र डबास के मार्गदर्शन में तैयार किया जा रहा है। उनका चयन चार बार की ओलंपियन और अर्जुन अवार्डी सीमा अंतिल की प्रेरणा से हुआ था।

बहरीन में मेडल लेने के बाद विजेता खिलाड़ी के साथ ओशिन।

बहरीन में मेडल लेने के बाद विजेता खिलाड़ी के साथ ओशिन।

ओशिन को बचपन से ही खेलों में रुचि : धर्मेंद्र

परिजनों के अनुसार, ओशिन को बचपन से ही खेलों में रुचि थी और उन्होंने कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। परिजनों और ग्रामीणों ने ओशिन के गुरुजनों और प्रशिक्षकों का विशेष धन्यवाद किया है, जिनके सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। गांव डाटा में ओशिन की इस जीत पर जश्न का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि बेटी के गांव लौटने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। ओशिन की उपलब्धि से गांव के बच्चों और युवाओं में नई ऊर्जा और जोश देखने को मिल रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *