Hisar online website shown Many plans 42 lakh Fraud update | हिसार में 42 लाख की धोखाधड़ी: ऑनलाइन वेबसाइट पर दिखाए कई प्लान, मुनाफे का दिया लालच, युवक गिरफ्तार – Hisar News


हिसार जिले में HAU चौकी पुलिस ने मुनाफे का लालच देकर कंपनी में ऑनलाइन पैसे लगवा 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपी गुरुग्राम निवासी प्रवेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

.

जानकार के साथ पहुंचा घर

जांच अधिकारी ASI अमित ने बताया कि आरोपी प्रवेश ने अपने साथियों सहित शिकायतकर्ता प्रेम नगर वासी रामनिवास से ऑनलाइन कंपनी में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करवा कर मुनाफे का लालच देकर 42 लाख रुपए की ठगी की थी। शिकायकर्ता रामनिवास ने पुलिस को शिकायत दी, कि प्रवेश कुमार 20 जनवरी 2019 को उसके जानकार के साथ घर आया और उसने अपने लैपटॉप में अपनी कम्पनी की वेबसाइट पर कई प्लान दिखाए।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

कई प्रकार के सेल प्रोडक्ट के बारे में भी दिखाया। उसने मुझे कम्पनी मेंबर बनने पर बहुत ज्यादा धन मिलने व अच्छा बिजनेस करने का लालच देकर कंपनी में रुपए इन्वेस्ट करवाए और 42 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी शिकायत पर थाना सिविल लाइन में नामजद लोगों के खिलाफ 13 जून 2023 को मामला दर्ज करते एक आरोपी प्रवेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *