Hisar Mini Secretariat Couple Strike update | हिसार लघु सचिवालय पर बच्चों संग दंपती का धरना: बोले- 40 दिन से बेटी लापता, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई; ASI के निलंबन की मांग – Hisar News

लघु सचिवालय के गेट पर बैठे दंपती।

हरियाणा के हिसार में लघु सचिवालय के सामने एक दंपती अपने दो बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए है। दंपती का कहना है कि उनकी बेटी को गुम हुए 40 दिन हो चुके हैं। लेकिन पुलिस ने अभी तक बेटी की तलाश नहीं की है। जिसके चलते मजबूरन लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठ

.

आजाद नगर निवासी लापता लड़की के पिता ने बताया कि उसकी करीब 16 साल की बेटी 29 सितंबर को सुबह घर से चली गई थी। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। लेकिन पुलिस ने 6 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

ASI को सस्पेंड करने की मांग

उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढे 10 बजे लघु सचिवालय के गेट पर धरने पर बैठ गए। इसके बाद आजाद नगर SHO वहां आए और कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरने पर बैठे परिजनों का कहना है कि कि इस मामले जांच करने वाली ASI सुनीता को सस्पेंड किया जाए और उनकी बेटी को तलाश की जाए।

परिजन से बात करती हुई पुलिस।

परिजन से बात करती हुई पुलिस।

लापता लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें शक है कि गंगवा गांव के एक लड़के से उसकी बेटी की बोलचाल थी। उस लड़के के घर पर भी उनकी बेटी देखी गई है। लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। फिलहाल देर शाम तक लघु सचिवालय के सामने दंपती का धरना जारी है।

जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा- एसएचओ

वह मौके पर पहुंचे आजाद नगर थाना एसएचओ साधु राम ने बताया कि मामले को लेकर टीम गठित की गई है। जल्द ही लड़की को बरामद कर ली जाएगी। इस मामले को लेकर एसआईटी गठित की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *