Hisar Lawyers house vandalized crime news | हिसार में वकील के घर में तोड़फोड़: जबरदस्ती कब्जा करने पहुंचे 5 युवक, पड़ोसी महिला ने फोन पर दी सूचना – Narnaund News


आरोपियों ने मकान में लगाया अपना ताला

हिसार जिले के हांसी शहर में वार्ड नंबर चार के रहने वाले एडवोकेट ने दो युवकों पर उसके घर पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। एडवोकेट सन्नी बत्रा ने उसके मकान का ताला तोड़कर घर में तोड़फोड़ करने और अवैध कब्जा करने के मामले में दो युवकों के खिलाफ पुलिस

.

आरोपियों ने घर का ताला तोड़कर अपना ताला लगाया हांसी शहर थाना पुलिस को दिए बयान में सन्नी बत्रा ने बताया कि वह मकान नंबर 437 वार्ड नंबर 4 हांसी का निवासी है और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और जिला कोर्ट फरीदाबाद में वकालत करता है। सनी बत्रा ने बताया कि बीते दिन करीब 12:30 -1:00 बजे के बीच मेरे पास मेरी ताई शकुंतला बत्रा का फोन आया। वह बुजुर्ग व विधवा औरत है, जो हमारे साथ वाले मकान में रहती हैं। उन्होंने बताया कि 2 बाइकों पर 5 लोग सवार होकर आए हैं और आपके घर का ताला तोड़ रहे हैं। आरोपी युवक घर में घुस कर कब्जा करने की कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

वकील ने घटनास्थल पर पुलिस को भेजा बुजुर्ग महिला ने बताया कि आरोपी बोल रहे हैं कि हमें उन्होंने भेजा है, जिसके साथ 15-20 लाख का हिसाब किताब बाकी है। सनी बत्रा ने बताया कि मैंने तुरंत हांसी शहर थाना प्रभारी से बात की और उन्होंने तुरंत किला बाजार चौकी इंचार्ज को घटना स्थल पर भेजा।

CCTV की हुई जांच चौकी इंचार्ज ने घटना स्थल पर जाकर वारदात की पुष्टि की और आसपास सीसीटीवी में उन लड़कों की पहचान करने की कोशिश की। सनी बत्रा ने यह वार्ड नंबर 4 हांसी निवासी विनोद, उसके दोनों पुत्र व उसकी पत्नी और सुरेंद्र का नाम बताया। बताया गया कि आरोपी पहले भी नाजायज कब्जा करना, तोड़फोड़ करना, फिरौती मांगना व जाने से मारने की धमकी देने की वारदात कर चुके हैं। उन्होंने इनके खिलाफ सितंबर 2019 में भी एसपी को शिकायत दी थी। उन्होंने फिलहाल हुई घटना के बारे में नामजद आरोपियों के खिलाफ हांसी एसपी को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर हांसी सिटी थाना पुलिस ने पांच पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *